तू भी इस नवराते में पहाड़ी माँ लिरिक्स Tu Bhi Is Navrate Me Pahari Maa Lyrics Durga Bhajan
होंगे ठाठ निराले तेरे होंगे ठाठ निराले,
तू भी इस नवराते में पहाड़ी माँ का निशान उठा ले ।
मनफरा से पैदल चलना, ना घोड़ा ना गाडी,
देख-देख थोड़ी दूरी पर माँ का धाम पहाड़ी,
हर साल निशान चढ़ाने का अब तू भी नियम बना ले,
तू भी इस नवराते में पहाड़ी माँ का निशान उठा ले ।
नवरातों में जिसने चढ़ी पहाड़ी धाम की सीढ़ी,
माँ की दया से मौज उड़ाती उसकी सातों पीढ़ी,
चढ़ जा पहाड़ी की सीढ़ी, अपनी तक़दीर बना ले,
तू भी इस नवराते में पहाड़ी माँ का निशान उठा ले ।
लाल ध्वजा जब लाल उठाते , मईया खुश हो जाती,
खोल चुनड़ का पल्ला भगतों पर है प्यार लुटाती,
निशान पहाड़ी माँ का खोले किस्मत के ताले,
तू भी इस नवराते में पहाड़ी माँ का निशान उठा ले ।
जिन हाथों ने ध्वजा उठायी वो तो हैं बड़भागी,
' सौरभ मधुकर ' उन्हें मिली है कृपा पहाड़ी माँ की,
हो गए वारे-न्यारे उनके हो गए वारे न्यारे,
तू भी इस नवराते में पहाड़ी माँ का निशान उठा ले ।
श्रेणी : दुर्गा भजन
Pahari Mata Bhajan || Pahari Mata Ka Nishan By Saurav Madhukar (Navratri Special) #2016#
तू भी इस नवराते में पहाड़ी माँ लिरिक्स Tu Bhi Is Navrate Me Pahari Maa Lyrics, Mata Rani Bhajan by Saurav Madhukar Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।