तेरी कृपा से जीवन संवर रहा है लिरिक्स Teri Kripa Se Jeewan Sawar Raha Hai Lyrics
तेरी कृपा से बाबा जीवन संवर रहा है,
बिन बोल ही तू मेरा हर काम कर रहा है,
तेरी कृपा से बाबा.....
वीरान था ये जीवन हर और बेबसी थी,
ग़म से थी मेरी यारी रूठी सी हर ख़ुशी थी,
बेरंग ज़िन्दगी में तू रंग भर रहा है,
बिन बोल ही तू मेरा हर काम कर रहा है,
तेरी कृपा से बाबा.....
अब गैर भी अपनों सा व्यवहार कर रहे हैं,
आँखें चुराने वाले मुझे प्यार कर रहे हैं,
ऊँगली पकड़ के जबसे तू साथ चल रहा है,
बिन बोल ही तू मेरा हर काम कर रहा है,
तेरी कृपा से बाबा.....
जिस दिन से मैंने पायी है श्याम तेरी चौखट,
किस्मत भी धीरे धीरे लेने लगी है करवट,
बिगड़ा हुआ नसीबा मेरा निखर रहा है,
बिन बोल ही तू मेरा हर काम कर रहा है,
तेरी कृपा से बाबा.....
होने लगी है मुझपे तेरी दया की बारिश,
सच हो रही है मेरे जीवन की सारी ख्वाहिश,
तेरी रहमतों से माधव आगे ही बढ़ रहा है,
बिन बोल ही तू मेरा हर काम कर रहा है,
तेरी कृपा से बाबा.....
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
तेरी कृपा से जीवन संवर रहा है | Teri Kripa (Daya 2) | Nisha Dwivedi Shyam Bhajan 2022
तेरी कृपा से जीवन संवर रहा है लिरिक्स Teri Kripa Se Jeewan Sawar Raha Hai Lyrics, Khatu Shyam Bhajan, Teri Kripa Se Jeewan Hindi Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।