तेरा कन्हैया मुझसे प्यार करे लिरिक्स Tera Kanhaiya Mujhse Pyar Kare Bhajan Lyrics
रस्ते में खड़ा इन्तज़ार करे, तेरा कन्हैया मुझसे प्यार करे,
सारा ज़माना बदनाम करे, तेरा कन्हैया मुझसे प्यार करे......
जब मैं जाऊँ सखी सोनिया भरण को,
मटकी को फोड़े टुकड़े चार करे, तेरा कन्हैया मुझसे प्यार करे,
रस्ते में खड़ा इन्तज़ार करे, तेरा कन्हैया मुझसे प्यार करे.....
जब मैं जाऊँ सखी यमुना तट पे,
चीर चुराए नैना चार करे, तेरा कन्हैया मुझसे प्यार करे,
रस्ते में खड़ा इन्तज़ार करे, तेरा कन्हैया मुझसे प्यार करे.....
जब मैं जाऊँ ओढ़ पहन कर,
घूँघटा उठाए नैना चार करे, तेरा कन्हैया मुझसे प्यार करे,
रस्ते में खड़ा इन्तज़ार करे, तेरा कन्हैया मुझसे प्यार करे.....
जब मैं जाऊँ कीर्तन करने,
मुझको नचाए बदनाम करे, तेरा कन्हैया मुझसे प्यार करे,
रस्ते में खड़ा इन्तज़ार करे, तेरा कन्हैया मुझसे प्यार करे.....
जब मैं जाऊँ वृंदावन को,
बंसी बजाए इकरार करे, तेरा कन्हैया मुझसे प्यार करे,
रस्ते में खड़ा इन्तज़ार करे, तेरा कन्हैया मुझसे प्यार करे.....
श्रेणी : कृष्ण भजन
| तेरा कन्हैया मुझसे प्यार करे | कान्हाजी का मस्त करने वाला भजन | KRISHNA BHAJAN | BY SD |
तेरा कन्हैया मुझसे प्यार करे लिरिक्स Tera Kanhaiya Mujhse Pyar Kare Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan by SD Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।