सुनो सुनो बिनती माँ मेरी - Suno Suno Binti Maa Meri

सुनो सुनो बिनती माँ मेरी



सुनो सुनो सुनो सुनो,
सुनो सुनो बिनती माँ मेरी,
सुनो सुनो बिनती माँ मेरी,
मुझको तू ठुकराना ना,
भटके को भटकाना ना,
सुनो सुनो बिनती माँ मेरी......

झर झर बहते आँख से आंसू,
रोता है मन मेरा,
रोता है मन मेरा,
सारी दुनिया छोड़ के मैंने,
द्वार है ढूँढा तेरा,
द्वार है ढूँढा तेरा,
आ लाखो तूने तार दिये,
बच्चो पे सुख वार दिये,
मुझको भी बिसराना ना,
भटके को भटकाना ना,
सुनो सुनो बिनती माँ मेरी,
सुनो सुनो बिनती माँ मेरी......

सत्य करम और धीरज मन का,
तुझसे है सब लेना,
तुझसे है सब लेना,
खाली झोली तरस रही है,
टाल ना मुझको देना,
टाल ना मुझको देना,
ओ दुःख सुख तेरे हाथो में,
करदे उजाला रातो में,
करना कोई बहाना ना,
भटके को भटकाना ना,
सुनो सुनो बिनती माँ मेरी,
सुनो सुनो बिनती माँ मेरी......

तेरे ख़ज़ानों में जग जननी,
तीन लोक की माया,
तीन लोक की माया,
सृष्टि के हर जीव ने तुझसे,
जो माँगा सो पाया,
जो माँगा सो पाया,
ओ मैं भी खड़ा हूँ दर तेरे,
दुःख संताप तू हर मेरे,
और मुझे तरसाना ना,
भटके को भटकाना ना,
सुनो सुनो बिनती माँ मेरी,
सुनो सुनो बिनती माँ मेरी,
मुझको तू ठुकराना ना,
भटके को भटकाना ना,
सुनो सुनो बिनती माँ मेरी,
सुनो सुनो बिनती माँ मेरी,
सुनो सुनो बिनती माँ मेरी.....



श्रेणी : दुर्गा भजन



Suno Suno Binti Maa Meri | Milan Singh | Mata Bhajan | Chaitra Navratri Bhajan | Durga Mata Song

"सुनो सुनो बिनती माँ मेरी" एक भक्तिमय दुर्गा भजन है, जो माँ दुर्गा की महिमा और उनकी कृपा की प्रार्थना करता है। इस भजन में भक्त अपने दुखों और कष्टों को माँ के चरणों में रखकर उनसे दया और सहारा मांगता है। माँ की अनंत कृपा और भक्तों को सही मार्ग दिखाने की उनकी शक्ति का वर्णन इसमें किया गया है। भजन के बोल सरल और हृदयस्पर्शी हैं, जो माँ दुर्गा के प्रति अटूट श्रद्धा को प्रकट करते हैं। इसे सुनकर हर भक्त के मन में भक्ति की भावना जाग उठती है और आत्मा को शांति मिलती है।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post