शेर पे सवार होके, आजा शेरावालिये लिरिक्स Sher Pe Sawar Hoke Aaja Sherawaliye Lyrics Durga Bhajan
शेर पे सवार होके,
आजा शेरावालिये,
सोये हुए भाग्य,
जगा जा शेरावालिये,
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये,
शेरावालिये माँ लाटावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये ॥
ज्योत माँ जगा के तेरी,
आस ये लगाई है,
जिनका ना कोई उनकी,
तू ही माँ सहाई है,
रौशनी अंधेरों में,
दिखा जा शेरावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये,
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये,
शेरावालिये माँ लाटावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये ॥
रखियो माँ लाज इन,
अखियों के तारों की,
डूबने न पाए नैया,
हम बेसहारो की,
नैया को किनारे से,
लगा जा शेरावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये,
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये,
शेरावालिये माँ लाटावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये ॥
सच्चे दिल से ध्यानु जी ने,
जब था बुलाया माँ,
कटा हुआ शीश तूने,
घोड़े का लगाया माँ,
भक्तों की आन को,
बचा जा शेरावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये,
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये,
शेरावालिये माँ लाटावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये ॥
शेर पे सवार होके,
आजा शेरावालिये,
सोये हुए भाग्य,
जगा जा शेरावालिये,
शेरावालिये माँ ज्योतावालिये,
शेरावालिये माँ लाटावालिये,
शेर पे सवार होकें,
आजा शेरावालिये ॥
श्रेणी : दुर्गा भजन
शेर पे सवार होके आजा शेरावालिये ~ Manish Tiwari Hit Bhajan ~ Sher Pe Swar Hoke Aaja || Manish Tiwari
शेर पे सवार होके, आजा शेरावालिये लिरिक्स Sher Pe Sawar Hoke Aaja Sherawaliye Lyrics, Durga Bhajan by Manish Tiwari Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।