रेल गाड़ी चलने वाली है लिरिक्स Rail Gaddi Chalne Wali Hai Bhajan Lyrics Krishna Bhajan
प्रभु जी काया की बन गई रेल,
रेल गाड़ी चलने वाली है,
रेल गाड़ी चलने वाली है, रेल गाड़ी चलने वाली है....
हाथ पैर के पहिए बन गए,
दो नैनन के सिग्नल बन गए,
दिल का इंजन बना रेल गाड़ी चलने वाली है,
रेल गाड़ी चलने वाली है, रेल गाड़ी चलने वाली है....
हाथ पैर के पहिए ठुक गए,
दो नैनन के सिग्नल बुझ गए,
दिल का इंजन फेल रेल स्टेशन ठाडी है,
रेल गाड़ी चलने वाली है, रेल गाड़ी चलने वाली है....
लकड़ी की एक सैया बनवाई,
बाके ऊपर रेल चलाई,
कर सोलह सिंगार रेल कंधे पर जा रही है,
रेल गाड़ी चलने वाली है, रेल गाड़ी चलने वाली है....
लकड़ी की एक चिता बनाई,
बाके ऊपर रेल सुलाई,
चलती फिरती रेल आज होली सी जल रही है,
रेल गाड़ी चलने वाली है, रेल गाड़ी चलने वाली है....
कपड़े की एक थैली सिलवाई,
बीन बान बामें रेल गुसाईं,
नाती बेटा साथ रेल गंगा जी जा रही है,
रेल गाड़ी चलने वाली है, रेल गाड़ी चलने वाली है....
श्रेणी : कृष्ण भजन
रेल गाड़ी चलने वाली है लिरिक्स Rail Gaddi Chalne Wali Hai Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan ( Shree Radha Krishna Bhajan )
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।