राधा कर रही सोच विचार लिरिक्स Radha Kar Rahi Soch Vichar Bhajan Lyrics Krishna Bhajan
राधा कर रही सोच विचार,
तुलसा क्यों घर लाए श्याम,
महीना आया कार्तिक मास,
तुलसा क्यों घर लाए श्याम....
जो मैं होती काली कलूटी,
तो तुलसा श्याम अमन बंसती,
मेरा देवी जैसा रूप तुलसा क्यों घर लाए श्याम,
राधा कर रही सोच विचार.....
जो मैं होती अंधी धुंधी,
तो तुलसा श्यामा मन बस्ती,
मेरे मृगनैनी से नैन तुलसा क्यों घर लाए श्याम,
राधा कर रही सोच विचार.....
जो मैं होती गूंगी बहरी,
तो तुलसा श्याम मन बस्ती,
मेरे कोयल जैसी बोल तुलसा क्यों घर लाए श्याम,
राधाकर रही सोच विचार.....
जो मैं होती पतली दुबली,
तो तुलसा श्याम मन बस्ती,
मैं तो लई तराजू तोल तुलसा क्यों घर लाए श्याम,
राधा कर रही सोच विचार.....
जो मैं होती लंगड़ी लूली,
तो तुलसा श्याम मन बस्ती,
मेरी हिरनी जैसी चाल तुलसा क्यों घर लाए श्याम,
राधा कर रही सोच विचार.....
तेरी मेरी प्रीत पुरानी,
क्यों राधा मन में घबराती,
ये है जाने जग संसार राधा मत करो सोच विचार,
राधा कर रही सोच विचार.....
तुलसा हमको भोग में प्यारी,
पूजा करें सदा नर नारी,
तुलसा कार्तिक में भई नार राधा मत कर सोच विचार,
राधा कर रही सोच विचार.....
श्रेणी : कृष्ण भजन
राधा कर रही सोच विचार लिरिक्स Radha Kar Rahi Soch Vichar Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan ( Radha Kar Rahi Soch Vichar Hindi Bhajan )
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।