फूलों से सजा है दरबार
फूलों से सजा है दरबार के मईया जी को प्यारा लगे,
सिन्दूर का रंग है लाल मईया जी को प्यारा लगे,
फूलों से सजा है दरबार के मईया जी को प्यारा लगे.....
हाथ मईया जी के चूड़ी सोहे,
चूड़ी सोहे देखो चूड़ी सोहे,
मेहँदी का रंग है लाल मईया जी को प्यारा लगे,
फूलों से सजा है दरबार के मईया जी को प्यारा लगे.....
पैर मईया के पायल सोहे,
पायल सोहे, पायल सोहे,
माहवर का रंग देखो लाल मईया जी को प्यारा लगे,
फूलों से सजा है दरबार के मईया जी को प्यारा लगे.....
अंग मईया के लहंगा सोहे,
लहंगा सोहे, लहंगा सोहे,
चुनर का रंग देखो लाल मईया जी को प्यारा लगे,
फूलों से सजा है दरबार के मईया जी को प्यारा लगे.....
श्रेणी : दुर्गा भजन
मुश्किल समय में भी चेहरे पर मुस्कान ले आएगा ये भजन | Mata Bhajan 2022 | New Mata Bhajan | Devi | JMD
यह भजन माता दुर्गा की महिमा को बड़े सुंदर तरीके से प्रस्तुत करता है। इसके बोल और संगीत भक्तों को सकारात्मक ऊर्जा से भर देते हैं, खासकर मुश्किल समय में यह भजन चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करता है। भजन में माता जी के विभिन्न रूपों की महिमा गाई गई है, जैसे उनके सिंदूर और चूड़ी का रंग, पायल की ध्वनि, और लहंगे का सुंदरता। इन सबका वर्णन भक्तों को माता के दिव्य रूप का अनुभव कराता है।