पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम लिरिक्स Patte Patte Par Mohan Ka Naam Hindi Bhajan Lyrics
मेरे अंगना में तुलसा का ब्याह राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे.....
मेरे अंगना में नंदबाबा भी आए,
बाबा भी आए यशोदा मां को लाए,
राधा रानी ना आई नाराज राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे,
मेरे अंगना में....
सब सखियां मिल यू उठ बोली,
तुलसी का ब्याह राधे तुम क्यों रूठे,
तुम कछु तो रही हो छुपाए राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे,
मेरे अंगना में....
यह तुलसा तो है आनी जानी,
कान्हा हमारे हैं जन्मों के साथी,
है उन पर जीवन बलिहार राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे,
मेरे अंगना में.....
सखियां में मंगल गांमें,
नाचे गांमें खुशी मनामें,
घर छाई है खुशियां अपार राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे,
मेरे अंगना में.....
शालिग्राम संग हम ना आवे,
सौतन हमारे घर में लामें,
वह छलिया है बड़े चितचोर राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे,
मेरे अंगना में.....
शालिग्राम को तुलसा प्यारी,
भोग लगा में सब नर नारी,
सखी हमको तो इनसे है प्यार राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे,
मेरे अंगना में.....
कार्तिक मास तुलसा हमको प्यारी,
राधा हमारी जन्मों के साथी,
तन मन है इन पर बलिहार राधे,
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम राधे,
मेरे अंगना में.....
श्रेणी : कृष्ण भजन
पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम लिरिक्स Patte Patte Par Mohan Ka Naam Hindi Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan, Patte Patte Par Mohan Naam
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।