मुझे किस बात की चिंता लिरिक्स Mujhe Kis Baat Ki Chinta Bhajan Lyrics Khatu Shyam Bhajan
मेरे संग सांवरा हरदम,
मुझे किस बात की चिंता,
मेरे दर्दो का ये मरहम,
मेरे दर्दो का ये मरहम,
मुझे किस बात की चिंता,
मेरे संग साँवरा हरदम,
मुझे किस बात की चिंता.....
जिसे अपना ले सांवरिया,
उसे फिर कौन ठुकराए,
मुझे गोदी में रखता है,
मुझे गोदी में रखता है,
मुझे किस बात की चिंता,
मेरे संग साँवरा हरदम,
मुझे किस बात की चिंता.....
ना डर गिरने का है मुझको,
ना ख्वाहिश है सँभलने की,
डोर बाबा के हाथों में,
डोर बाबा के हाथों में,
मुझे किस बात की चिंता,
मेरे संग साँवरा हरदम,
मुझे किस बात की चिंता.....
ये रिश्ता ख़ास है उनसे,
नहीं इसमें मिलावट है,
वो मालिक है मैं नौकर हूँ,
वो मालिक है मैं नौकर हूँ,
मुझे किस बात की चिंता,
मेरे संग साँवरा हरदम,
मुझे किस बात की चिंता.....
मेरे कर्मो की ना पूछो,
रसिक जो हूँ रजा उनकी,
दिया बाबा का खाता हूँ,
दिया बाबा का खाता हूँ,
मुझे किस बात की चिंता,
मेरे संग साँवरा हरदम,
मुझे किस बात की चिंता.....
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
Mujhe Kis Baat Ki Chinta | मुझे किस बात की चिंता | Shree Khatu Shyam Bhajan ~ Devanshi Solanki
मुझे किस बात की चिंता लिरिक्स Mujhe Kis Baat Ki Chinta Bhajan Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Devanshi Solanki Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।