मुझे अगले जन्म में बनाना माँ लिरिक्स Mujhe Agale Janam Mein Banana Maa Lyrics Durga Bhajan
ये जन्म तो, यूँ ही गया ll
साँसे यूँ ही, बेकार की,
मुझे, अगले जन्म में, बनाना माँ,
पौढ़ी, अपने दरबार की l
उलझा रहा, इस बार मैं,
माया में, इस संसार की,
मुझे, अगले जन्म में, बनाना माँ,
पौढ़ी, अपने दरबार की ll
धूल तेरे, चरणों की शायद,
इसी बहाने, पा लूँ मैं l
सुन सुन के, तेरे जयकारे,
सोए भाग, जगा लूँ मैं ll
विश्वास, अटल है मेरा*,
पिघलेगा, दिल माँ तेरा* ll
*सब पाप मेरे, धो जायेगी,
गंगा माँ, तेरे प्यार की,
मुझे, अगले जन्म में, बनाना माँ,
पौढ़ी, अपने दरबार की ll
इस पौढ़ी पे, बैठेगा जब,
दो पल माँ, कोई भक्त तेरा l
मुक्त दुःखों से, हो जाएगा,
ये बेटा, उस वक्त तेरा ll
पढ़ लेना, अर्जी मेरी*,
आगे माँ, मर्जी तेरी* ll
*दिल में ही, रह ना जाए कहीं,
हसरत, तेरे दीदार की,
मुझे, अगले जन्म में, बनाना माँ,
पौढ़ी, अपने दरबार की ll
( मईया शेराँवाली l
मईया जोतांवाली l
मईया मेहराँवाली l )
श्रेणी : दुर्गा भजन
बनूं पौढ़ी तेरे दरबार की Banu Paudi Tere Darbar Ki I Devi Bhajan I ANUP JALOTA I Full HD Video Song
मुझे अगले जन्म में बनाना माँ लिरिक्स Mujhe Agale Janam Mein Banana Maa Lyrics, Durga Mata Bhajan, mujhe agle janam me banana hindi lyrics
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।