मेरी पहचान मेरी माँ लिरिक्स Meri Pahachan Meri Maa Bhajan Lyrics Durga Bhajan
मेरी पहचान मेरी माँ,
मेरी पहचान मेरी माँ,
बिगड़ी बनाती दुखड़े मिटाती,
करती ठंडी छाँव,
मेरी पहचान मेरी माँ....
माँ तु दया कि देवी है माँ करुणा माई कहलाती है माँ,
करुणा माई कहलाती है,
जीवन नैया जब जब डोले तुमही पार लगाती हो माँ,
तुमही पार लगाती हो,
तुमसे मेरी पहचान, मेरी पहचान मेरी माँ,
मेरी पहचान मेरी माँ....
भगतो पे जब विपदा आती शक्ति अजब दिखाती है माँ,
शक्ति अजब दिखाती है,
लज्जा सबकी राखन वाली तुमही लाज बचाती हो माँ,
तुमही लाज बचाती हो,
मेरी सांसो पे तेरा नाम, मेरी पहचान मेरी माँ,
मेरी पहचान मेरी माँ....
जिस जिस ने माँ तुमको ध्याया उसको पार लगाया है माँ,
उसको पार लगाया है,
आज रवि तेरी शरण में आके तेरा ही गुण गाया है माँ,
तेरा ही गुण गाया है,
माँ तू वरदानी, मेरी माँ मेरी माँ,
मेरी पहचान मेरी माँ.....
श्रेणी : दुर्गा भजन
Meri_Pehchan_Meri_Maa_Latest_Navratri_Bhajan_Song| Teena Balotiya | Mani Kant
मेरी पहचान मेरी माँ लिरिक्स Meri Pahachan Meri Maa Bhajan Lyrics, Durga Bhajan by Teena Balotiya Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।