मेरे मन में बसी है मैया एक छोरी लिरिक्स Mere Man Me Basi Hai Maiya Ek Chhori Lyrics
मन में बसी है मैया मेरे एक छोरी,
अति की मलूक रंग रूप की है गोरी.....
सांवरे कन्हैया तू यह क्या कर आयो,
बरसाने वाली राधा मन भर आयो,
सांवरे कन्हैया मौहै मत कर जोरी,
अति की मलूक रंग रूप की है गोरी,
मन में बसी है......
लंबी तगड़ी लाला बरसाने की राधा,
ब्याह करेगा तुसी लग जाएगी ज्यादा,
लंबी तगड़ी का नाहै कछु दुखड़ा,
मुड़िया पर चढ़कर मैया देख लूंगा मुखड़ा,
ब्याह के लाओ मैया बरसाने की छोरी,
अति की मलूक रंग रूप की है गोरी,
मन में बसी है......
साची साची साची मैया बात कहूं तोसे,
बरसाने वाली राधा प्यार करें मोंसे,
वाहीं से बनी है मैया लव स्टोरी,
अति कि मलूक रंग रूप की है गोरी,
मन में बसी है.....
हल्दी लगा दे मैया मेहंदी लगा दे,
मोटी मोटी अंखियों में कजरा लगा दे,
नंद बाबा से कहकर मैया मंगवा दे घोड़ी,
अति की मलूक रंग रूप की है गोरी,
मन में बसी है.....
ग्वाल वालों को बरात में ले जाऊंगा,
बलदाऊ भैया को बरात ना ले जाऊंगा,
ब्याह के लायूं मैया बरसाने की छोरी,
अति की मलूक रंग रूप की है गोरी,
मन में बसी है.....
श्रेणी : कृष्ण भजन
मेरे मन में बसी है मैया एक छोरी लिरिक्स Mere Man Me Basi Hai Maiya Ek Chhori Lyrics, Krishna Bhajan, mere man mein basi hai maiya
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।