मेरा हाथ पकड़ लो माँ
मेरा हाथ पकड़ लो माँ जगत में भीड़ तो भारी है,
कहीं खो ना जाऊं मैं माँ तेरी ज़िम्मेवारी है,
मेरा हाथ पकड़ लो माँ...............
दुनिया तो बदलती आई है दुनिया का क्या विश्वास करूँ,
माँ तू ना कभी बदल ना जाना विनती मैं तुमसे एक करूँ,
हर पल देना मेरा साथ माँ तुमसे अरज़ हमारी है,
कहीं खो ना जाऊं मैं माँ तेरी ज़िम्मेवारी है,
मेरा हाथ पकड़ लो माँ...............
हारे को माँ अपनाती हो में भी तो हार के आया हूँ,
खाली झोली के साथ में माँ अश्कों को चढाने लाया हूँ,
माँ रख लेना मेरी लाज के अब ये लाज तुम्हारी है,
कहीं खो ना जाऊं मैं माँ तेरी ज़िम्मेवारी है,
मेरा हाथ पकड़ लो माँ...............
नाता जो तुमसे जोड़ा है माँ उसकी डोर ना टूटेगी,
थामे रखना माँ तुम मुझको जब अंतिम साँसें छूटेंगी,
माँ मान हरी की बात के तुम पे जान ये वारि है,
कहीं खो ना जाऊं मैं माँ तेरी ज़िम्मेवारी है,
मेरा हाथ पकड़ लो माँ...............
श्रेणी : दुर्गा भजन
Mera Haath Pakad Lo Maa | मेरा हाथ पकड़ लो माँ | Heart Touching Matarani Latest Bhajan by Hari Sharma
यह भजन माँ दुर्गा की महिमा का एक सुंदर और दिल को छूने वाला रूप है। इसमें भक्त अपनी माँ से यह विनती करते हैं कि वह उनका हाथ थामें और उन्हें संसार की कठिनाइयों से बचाएं। भक्त का विश्वास है कि माँ हमेशा उनके साथ हैं और वह कभी भी अकेले नहीं होंगे।
यह भजन उनके विश्वास को प्रकट करता है जो माँ के प्रति अपनी पूरी श्रद्धा और आस्था रखते हैं। हर पल माँ का साथ मिलने की आशा और माँ के आशीर्वाद से जीवन में सुख और शांति की प्राप्ति की भावना इस भजन में व्यक्त की गई है।
माँ के प्रति यह भजन श्रद्धा और भक्ति से भरा हुआ है, जो सुनने वालों को भावुक कर देता है। यह भजन सच्चे विश्वासियों के दिलों में विशेष स्थान बनाता है और हर भक्त को माँ के आशीर्वाद में संजीवनी शक्ति का अनुभव कराता है।