किन्ना सोणां खुशियां दा दिन आ गया
किन्ना सोणां खुशियां दा दिन आ गया,
देखो मुरली वाला मेरे घर आ गया,
देयो बधाइयां सारे देयो बधाइयां.....
श्याम नाल नचना मैं राधा बनके,
राधा नाल नचना मैं श्याम बनके,
सबनूं ए नाच नचाणं आ गया,
देखो मुरली वाला.........
राम नाल नचणां मैं सीता बन के,
सीता नाल नचणां मैं राम बनके,
सब दे कष्ट मिटाणं आ गया,
देखो मुरली वाला.........
कई तेरे कोलों धन दौलत मंगदे,
असीं श्याम तेरे कोलों तैनुं मंगदे,
हो सब दियां झोलियां भराणं आ गया,
देखो मुरली वाला........
किन्ना सोणां मुखड़ा है चन्न वरगा,
देख देख दिल मेरा नईयों रजदा,
हो सब नूं ए दर्श दिखांण आ गया,
देखो मुरली वाला.......
श्रेणी : कृष्ण भजन
बधाई गीत | श्याम नाल नचना मैं राधा बनके | किनां सोहणां खुशियां दा दिन आ गया | #bhajanwithlyrics
यह भजन "देखो मुरली वाला मेरे घर आ गया" श्रीकृष्ण के आगमन की आनंदमयी और भक्तिमय अभिव्यक्ति है। इसमें प्रेम, भक्ति और उत्सव की झलक देखने को मिलती है। जब भगवान श्रीकृष्ण का स्वागत होता है, तो चारों ओर खुशियों की लहर दौड़ जाती है। राधा के प्रेम से भरा हुआ यह गीत कृष्ण भक्ति में नाचने-गाने का आमंत्रण देता है।
गीत के बोल जैसे "श्याम नाल नचना मैं राधा बनके" और "सब दे कष्ट मिटाणं आ गया" भक्तों के हृदय को प्रसन्नता और आत्मिक शांति से भर देते हैं। यह भजन सिर्फ श्रीकृष्ण के प्रति समर्पण ही नहीं, बल्कि जीवन में आने वाली खुशियों का प्रतीक भी है। कृष्ण का नाम सुनते ही हर दुख-दर्द दूर हो जाता है और जीवन में प्रेम, भक्ति और उल्लास की बौछार हो जाती है।
श्रीकृष्ण के इस मधुर आगमन का जश्न मनाइए और पूरे हृदय से गाइए:
"देखो मुरली वाला मेरे घर आ गया!"