जो राम नाम गुण गाएगा
जो राम नाम गुण गाएगा जीवन में बड़ा सुख पायेगा....
कपड़े में दाग लग जाता है वह साबुन से धुल जाता है,
जब कुल में दाग लग जाता है उसे कोई छुड़ा नहीं पाता है,
जो राम नाम गुण गाएगा....
जो सर से साड़ी फिसल गई नारी उसे तुरंत संभाल रही,
जो नारी धर्म से फिसल गई उसे कोई बचा नहीं पाता है,
जो राम नाम गुण गाएगा.....
बेटा जो मां से रूठ गया माता उसे तुरंत मनाती है,
जो मां बेटे से रूठ गई उसे कोई मना नहीं पाता है,
जो राम नाम गुण गाएगा.....
माली ने बाग लगाया है डाली पर फूल खिलाया है,
जो पेड़ से डाली टूट गई उसे कोई लगा नहीं पाता है,
जो राम नाम गुण गाएगा......
सच बोलना यहां पर धर्म तेरा नेकी पर चलना करम तेरा,
जो नेक राह अपना आएगा वह परमपिता को पाएगा,
जो राम नाम गुण गाएगा......
श्रेणी : राम भजन

राम नाम का गुणगान हमारे जीवन में आनंद और शांति लाता है। जीवन के हर मोड़ पर चुनौतियाँ आती हैं, पर राम का नाम हमें सही मार्ग दिखाता है। कपड़े पर लगा दाग तो साबुन से साफ हो सकता है, पर कुल पर लगा दाग अमिट होता है। इसी तरह, जब व्यक्ति धर्म और मर्यादा से फिसल जाता है, तो उसे कोई बचा नहीं पाता।
माँ-बेटे का रिश्ता भी अनमोल है। बेटा रूठे तो माँ मना लेती है, पर अगर माँ रूठ जाए, तो उसे मनाना कठिन हो जाता है। माली अपने बगीचे की देखभाल करता है, पर पेड़ से टूटी शाखा वापस नहीं जुड़ती। जीवन में सत्य, धर्म, और नेकी का पालन करने वाला व्यक्ति ही परमपिता को पाता है।
इसलिए, राम नाम का गुणगान कीजिए और जीवन में सच्चा सुख पाइए।