हम कालका माँ के दीवाने है लिरिक्स Hum Kalka Maa Ke Deewane Hai Bhajan Lyrics
( शरण गत रखे रक्षा करे भक्त रहे निशक,
मैं आया तेरी शरण में माँ तू लीजिये अंक। )
बोल सांचे दरबार की जय....
इन नैनो में बसी है मैया तस्वीर तुम्हारी,
तेरे प्यार ने बदलदी है तक़दीर हमारी,
मन में श्रद्धा भाव लिए हम आये तुझे रिझाने है,
हम कालका माँ के दीवाने है,
हम कालका माँ के दीवाने है.....
जिंदगी की ख़ुशीया ये तूने ही तो दी है,
तेरी ही दया से मिली है हमे जिंदगी है,
हमे मिली जिंदगी है हमे जिंदगी है,
तुझे शीश झुकाने तेरा शुक्र मनाने,
तुझे शीश झुकाने तेरा शुक्र मनाने,
लेकर चोला लाल भेट हम आये तुझे चढ़ाने है,
हम कालका माँ के दीवाने है,
हम कालका माँ के दीवाने है......
मुश्किलों में तूने सदा दिया माँ सहारा है,
तेरे ही भरोसे होता अपना गुज़ारा है,
भरली है झोली आपा चुन चुन कलियाँ,
प्यार के धागे में पिरोके आये तुझे पहनाने है,
हम कालका माँ के दीवाने है,
हम कालका माँ के दीवाने है......
जो ना थी औकात वो भी डाल दिया झोली में,
रंगा ऐसा प्रेम में रंगे जो कोई होली में,
तूने बिगड़ी बनाई, सोई किस्मत जगाई,
तेरी दया के दास माँ आये तुझे सुनाने है,
हम कालका माँ के दीवाने है,
हम कालका माँ के दीवाने है......
श्रेणी : दुर्गा भजन
हम कालका माँ के दीवाने Hum Kaalka Maa Ke Deewane I KESHAV SHARMA I Devi Bhajans I Full Audio Song
हम कालका माँ के दीवाने है लिरिक्स Hum Kalka Maa Ke Deewane Hai Bhajan Lyrics, Mata Rani Bhajan by Keshav Sharma Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।