हम हो गए भव से पार लेकर लिरिक्स Hum Ho Gaye Bhav Se Paar Lekar Lyrics Ram Ji Bhajan
हम हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा,
हम हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा....
थे नल नील जाति के वानर,
राम नाम लिख दिए शिला पर,
हो गयी सेना पार लेकर नाम तेरा,
हम हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा....
बाल्मीक अति दीन हीन थे,
बुरे कर्म में सदा लीं थे,
करी रामायण तैयार लेकर नाम तेरा,
हम हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा....
भरी सभा में द्रुपद दुलारी,
कृषण द्वारिका नाथ पुकारी,
बढ़ गया चीर अपार लेकर नाम तेरा,
हम हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा.....
गज ने आधा नाम पुकारा,
गरुड़ छोड़ कर उसे उबारा,
किया ग्राह संहार लेकर नाम तेरा,
हम हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा.....
मीरा गिरधर नाम पुकारी,
विष अमृत कर दिए मुरारी,
खुल गए चारो द्वार लेकर नाम तेरा,
हम हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा......
राम नाम को जो कोई गावे,
अपने तीनो लोक बनावे,
ये है जीवन का सार लेकर नाम तेरा,
हम हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा.....
श्रेणी : राम भजन
हम हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा🙏श्री राम भजन 2022🌹||subscribe||by Amrita Upadhyay - मधुरभजनबेला
हम हो गए भव से पार लेकर लिरिक्स Hum Ho Gaye Bhav Se Paar Lekar Lyrics, Ram Ji Bhajan by Amrita Upadhyay Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।