हे मंगल की मूल भवानी शरणा तेरा है लिरिक्स He Mangal Ki Mul Bhawani Sharna Tera Lyrics
शरणा तेरा है ओ शरणा तेरा है
हे मंगल की मूल भवानी शरणा तेरा है
ओ शरणा तेरा है आसरा तेरा है
हे मंगल की मूल भवानी शरणा तेरा है
मैया है ब्रह्मा की पुत्री लेकर ज्ञान स्वर्ग से उतरी -
ओ आज थारी कथा बना दुयु सुथरी प्रथम मनाया है......x2
हे मंगल की मूल भवानी शरणा तेरा है
ओ शरणा तेरा है आसरा तेरा है
हे मंगल की मूल भवानी शरणा तेरा है
मैया तेरा भवन बड़ा जाली का हर गूथ लाया है माली का
ओ धयान धार कलकत्ते वाली का पुष्प चढ़ाया है.....x2
हे मंगल की मूल भवानी शरणा तेरा है
मैया तूने महिसासुर को मारा अपने बल के धरण पछाडया
ओ हाथ लिए खांडा रू दारा असुर सहारा........x2
हे मंगल की मूल भवानी शरणा तेरा है
ओ शरणा तेरा है आसरा तेरा है
हे मंगल की मूल भवानी शरणा तेरा है
कहता शंकर जटिली वाला हरदम रत मैया की माला
ओ खल तेरे हिरदय का ताला विद्याधर पाया है......x2
हे मंगल की मूल भवानी शरणा तेरा है
ओ शरणा तेरा है आसरा तेरा है
हे मंगल की मूल भवानी शरणा तेरा है
बोलो नाथ जी महाराज की जय
रति नाथ जी भजन
श्रेणी : दुर्गा भजन
हे मंगल की मूल भवानी,शरणा तेरा ह ||श्री चीमा बाबा की मधुर वाणी || He mangal ki mul bhawani sharna te
हे मंगल की मूल भवानी शरणा तेरा है लिरिक्स He Mangal Ki Mul Bhawani Sharna Tera Lyrics, Durga Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।