एक बार दर पे बुला ले माँ लिरिक्स Ek Baar Dar Pe Bula Le Maa Bhajan Lyrics Durga Bhajan
माँ मेरा मन करता है...
एक बार दर पे बुला ले मेरा मन करता है,
माँ मेरा मन करता है....
काले काले बाल मैया के सिंदूर लाल लाल है,
माथे की बिंदिया बना ले मेरा मन करता है,
एक बार दर पे बुला ले मेरा मन करता है....
गोरा गोरा मुखड़ा मैया का आखे काली काली है,
आँखों का सुरमा बना ले मेरा मन करता है,
एक बार दर पे बुला ले मेरा मन करता है....
गोरी गोरी बाह मैया की चुडा लाल लाल है,
हाथो पे मेहंदी लगा ले मेरा मन करता है,
एक बार दर पे बुला ले मेरा मन करता है....
लाल लाल चोला मैया का चुनर लाल लाल है,
चुनर पे गोटा लगा ले मेरा मन करता है,
एक बार दर पे बुला ले मेरा मन करता है....
छोटे छोटे पैर मैया के पायल छोटी छोटी है,
पैरो पे महावर लगा ले मेरा मन करता है,
एक बार दर पे बुला ले मेरा मन करता है....
सोने सोने छोले मैया के हलवा सोना सोना है,
आ कर के भोग लगा ले मेरा मन करता है,
एक बार दर पे बुला ले मेरा मन करता है....
प्यारा है दरबार मैया का संगत प्यारी प्यारी है,
आकर के दर्श दिखा दे मेरा मन करता है,
एक बार दर पे बुला ले मेरा मन करता है....
श्रेणी : दुर्गा भजन
नवरात्रि गीत▹एक बार दर पे बुला ले माँ मेरा मन करता है | Mata Rani Ka Bhajan | Mata Bhajan | NAVRATRI
एक बार दर पे बुला ले माँ लिरिक्स Ek Baar Dar Pe Bula Le Maa Bhajan Lyrics, Durga Bhajan ( Mata Rani Ka Bhajan )
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।