बरसात रहमत की उसपे हो गई लिरिक्स Barsat Rehmet Ki Uspe Ho Gai Bhajan Lyrics
बरसात रहमत उसपे हो गई,
मेरी राधा रानी जिसके भी साथ हो गई।
राधा रानी मेरी महारानी,
राधा रानी मेरी महारानी।।
तूफां में हो कश्ती ना माझी हो संग में,
ना दीखता किनारा कुछ आए ना समझ में।
भवर में अड़ी नैया पार हो गई,
मेरी राधा रानी जिसके भी साथ हो गई,
राधा रानी मेरी महारानी,
राधा रानी मेरी महारानी।।
दर दर का ठुकराया गया हूँ,
दुनिया का चाहे सताया गया हूँ।
बड़ी बड़ी से मुश्किल हल हो गई,
मेरी राधा रानी जिसके भी साथ हो गई,
राधा रानी मेरी महारानी,
राधा रानी मेरी महारानी।।
राधे राधे गा ले दीदार जो तू चाहे,
‘बावरे’ तू अपना जीवन इसपे लुटा दे।
बांके बिहारी से फिर बात हो गई।
मेरी राधा रानी जिसके भी साथ हो गई,
राधा रानी मेरी महारानी,
राधा रानी मेरी महारानी ।।
बरसात रहमत उसपे हो गई,
मेरी राधा रानी जिसके भी साथ हो गई।
राधा रानी मेरी महारानी,
राधा रानी मेरी महारानी।।
श्रेणी : कृष्ण भजन
राधा रानी का दिल को छू लेने वाला भजन ! Barsat Rehmet Ki Uspe Ho Gai ! बरसात रहमत की उसपे हो गई
बरसात रहमत की उसपे हो गई लिरिक्स Barsat Rehmet Ki Uspe Ho Gai Bhajan Lyrics, Krishna Bhajan ( Radha Rani Bhajan )
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।