आ जाओ माँ दिल घबराये
आ जाओ माँ दिल घबराये,
देर ना हो जाये, कही देर ना हो जाये.....
मेरी मईया ने लगायी है बिंदिया,
उनसे टीका संभाला ना जाये....
मेरी मईया ने पहने है कुण्डल,
उनसे नथिया संभाली ना जाये.....
मेरी मईया ने पहनी है चूड़ी,
उनसे कंगना संभाला ना जाये.....
श्रेणी : दुर्गा भजन
Aa Jao Maa Dil Ghabraye | कहीं देर ना हो जाये माँ देर ना हो जाये | Mata Bhajan 2022 |New Bhajan_Devi
यह भजन माँ दुर्गा की महिमा और आशीर्वाद की ओर इशारा करता है। "आ जाओ माँ दिल घबराए, देर न हो जाए कहीं देर न हो जाए" यह पंक्तियाँ भक्तों की तात्कालिक आस्था और माँ के प्रति प्रेम को दर्शाती हैं। भजन में माँ के रूपों का उल्लेख करते हुए उनकी सुंदरता और दिव्यता को व्यक्त किया गया है, जैसे माँ की बिंदिया, कुण्डल, नथ और चूड़ी, जिनका संभालना कठिन होता है, जिससे माँ की शक्ति और दिव्यता का अहसास होता है। इस भजन के माध्यम से भक्त अपनी भावनाओं को प्रकट करते हुए माँ से जल्दी आकर उनकी रक्षा की प्रार्थना करते हैं। इस भजन को सुनकर हर भक्त के दिल में माँ की भक्ति और श्रद्धा का संचार होता है, जिससे मन की शांति और संतोष प्राप्त होता है।
यह भजन निश्चित रूप से आपके दिल को शांति और शक्ति देगा।