आ जाओ माँ दिल घबराये - Aa Aajo Maa Dil Ghabraye

आ जाओ माँ दिल घबराये



आ जाओ माँ दिल घबराये,
देर ना हो जाये, कही देर ना हो जाये.....

मेरी मईया ने लगायी है बिंदिया,
उनसे टीका संभाला ना जाये....

मेरी मईया ने पहने है कुण्डल,
उनसे नथिया संभाली ना जाये.....

मेरी मईया ने पहनी है चूड़ी,
उनसे कंगना संभाला ना जाये.....



श्रेणी : दुर्गा भजन




Aa Jao Maa Dil Ghabraye | कहीं देर ना हो जाये माँ देर ना हो जाये | Mata Bhajan 2022 |New Bhajan_Devi

यह भजन माँ दुर्गा की महिमा और आशीर्वाद की ओर इशारा करता है। "आ जाओ माँ दिल घबराए, देर न हो जाए कहीं देर न हो जाए" यह पंक्तियाँ भक्तों की तात्कालिक आस्था और माँ के प्रति प्रेम को दर्शाती हैं। भजन में माँ के रूपों का उल्लेख करते हुए उनकी सुंदरता और दिव्यता को व्यक्त किया गया है, जैसे माँ की बिंदिया, कुण्डल, नथ और चूड़ी, जिनका संभालना कठिन होता है, जिससे माँ की शक्ति और दिव्यता का अहसास होता है। इस भजन के माध्यम से भक्त अपनी भावनाओं को प्रकट करते हुए माँ से जल्दी आकर उनकी रक्षा की प्रार्थना करते हैं। इस भजन को सुनकर हर भक्त के दिल में माँ की भक्ति और श्रद्धा का संचार होता है, जिससे मन की शांति और संतोष प्राप्त होता है।

यह भजन निश्चित रूप से आपके दिल को शांति और शक्ति देगा।

Harshit Jain

आपका स्वागत है "Yt Krishna Bhakti" में, जहां आपको भगवान से जुड़ी जानकारी, मधुर भजन, इतिहास और मंत्रों का अद्भुत संग्रह मिलेगा। मेरा नाम "Harshit Jain" है, और इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको भगवान के भजन, उनके इतिहास, और उनके मंत्रों के बोल उपलब्ध कराना है। यहां आप अपने पसंदीदा भजनों और गायक के अनुसार भजन खोज सकते हैं, और हर प्रकार की धार्मिक सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। आओ, इस भक्ति यात्रा में हमारे साथ जुड़े और भगवान के नाम का जाप करें।

🎯 टिप्पणी दें

आपको भजन कैसा लगा हमे कॉमेंट करे। और आप अपने भजनों को हम तक भी भेज सकते है। 🚩 जय श्री राम 🚩

Previous Post Next Post