तुम मालिक हो मैं नौकर हूँ लिरिक्स Tum Malik Ho Main Naukar Huu Lyrics Khatu Shyam Bhajan
तुम मालिक हो मैं नौकर हूं,
ये बात समझ भी जाया करो,
मैं रोज ही तकता रहता हूं,
कभी सेवा में अपनी लगाया करो,
तुम मालिक हो....
तुमने मुझको इतना दिया है,
श्याम हो हो....
तुमने मुझको इतना दिया है,
कैसे तुम्हारा शुक्र करूं मैं,
अरदास सदा ही कहती है,
कभी दास भी कह के बुलाया करो,
मैं रोज ही तकता रहता हूं,
कभी सेवा में अपनी लगाया करो,
तुम मालिक हो.....
मीरा और नरेश ने पुकारा,
श्याम हो हो....
मीरा और नरेश ने पुकारा,
झट से दौड़े आए हो तुम,
सांसों की माला जपती है,
कभी घर मेरे भी आया करो,
मैं रोज ही तकता रहता हूं,
कभी सेवा में अपनी लगाया करो,
तुम मालिक हो.....
हारे का साथी हो कहाते,
श्याम हो हो....
हारे का साथी हो कहाते,
जग में ऐसा नाम तुम्हारा,
सब हार दिला कर तुम भगवन,
बस जीत मेरी बन जाया करो,
मैं रोज ही तकता रहता हूं,
कभी सेवा में अपनी लगाया करो,
तुम मालिक हो.....
भक्तों के सब काम बनाते,
श्याम हो हो....
भक्तों के सब काम बनाते,
एक पल का आराम नहीं है,
चरणों को दबाने की सेवा,
"अनिल" पर भी फरमाया करो,
मैं रोज ही तकता रहता हूं,
कभी सेवा में अपनी लगाया करो,
तुम मालिक हो.....
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
Malik - Anil Sharma (Official Video) | New Soulful Shyam Bhajan | तुम मालिक हो मैं नौकर हूँ
तुम मालिक हो मैं नौकर हूँ लिरिक्स Tum Malik Ho Main Naukar Huu Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Anil Sharma Ji, Fagan Mela 2022, Fagan Mela Song
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।