थाम ले दामन सांवरिये का लिरिक्स Tham Le Daman Sanwariye Ka Lyrics Khatu Shyam Ji Bhajan
थाम ले दामन सांवरिये का,
ये तेरा साथ निभाएगा,
दिल के तार तू जोड़ श्याम से,
जीवन सफल बनाएगा,
जिन अपनों को,
अपना समझो,
वो ही तुझे सताएगा,
जब आ जाए विपदा,
तुझ पर कोई काम ना आएगा,
जोड़ ले नाता, सांवरिये से,
ये अपना बन जाएगा,
थाम ले दामन सांवरिये का,
ये तेरा साथ निभाएगा।
ये दुनियां है रैन बसेरा,
जो आएगा जाएगा,
मिट्टी का पुतला तू बंदे,
मिट्टी में मिल जाएगा,
नाम उसी का अमर रहेगा,
जो श्याम नाम गुण गाएगा,
थाम ले दामन सांवरिये का,
ये तेरा साथ निभाएगा।
जो होना है होके रहेगा,
कोई बदल नहीं पाएगा
सांवरिया जब साथ हो,
तेरे तो काल भी पीठ दिखाएगा
कर दे खुद को श्याम समर्पित,
श्याम कृपा बरसायेगा,
थाम ले दामन सांवरिये का,
ये तेरा साथ निभाएगा।
श्याम नाम का अमृत प्यारे,
जो प्राणी चख लेता है
उस प्राणी के आगे,
जीवन का सारा सुख फीका है,
यकीन नहीं तो चखकर देखो,
जीवन स्वर्ग हो जाएगा,
थाम ले दामन सांवरिये का,
ये तेरा साथ निभाएगा।
थाम ले दामन सांवरिये का लिरिक्स
थाम ले दामन सांवरिये का,
ये तेरा साथ निभाएगा,
दिल के तार तू जोड़ श्याम से,
जीवन सफल बनाएगा,
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
थाम ले दामन सांवरिये का_Manish Sharma (Mannu)_Lyrics_By_ kaikals Sharma
थाम ले दामन सांवरिये का लिरिक्स Tham Le Daman Sanwariye Ka Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Manish Sharma Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।