तेरे दरबार का नज़ारा देखने आया हूँ लिरिक्स Tere Darbar Ka Nazara Dekhne Aaya Hun Lyrics
तेरे दरबार का नज़ारा देखने आया हूँ,
भर दे अब झोली श्याम बाबा हाँ मैं आया हूँ,
ओ बाबा आया हूँ हाँ बाबा आया हूँ,
तेरी चौखट पे ओ बाबा तड़पना मेरा,
आँख से बहते हैं आंसू बना ले अपना,
भर दे अब झोली खुशियों से ना देर लगा,
तेरे चरणों में सर अपना झुकाने आया हों,
भर दे अब झोली श्याम बाबा हाँ मैं आया हूँ,
ओ बाबा आया हूँ हाँ बाबा आया हूँ,
मैंने खुशियों को देखा है दुसरो की सदा,
मेरी किस्मत में कुछ नहीं है ये तुझको है पता,
तेरी चौखट पे सर झुकाये खड़ा देख ज़रा,
खाटू की बातें सुन सुन के खुश होता हूँ,
भर दे अब झोली श्याम बाबा हाँ मैं आया हूँ,
ओ बाबा आया हूँ हाँ बाबा आया हूँ,
मेरे सपनो में ओ बाबा वो आना तेरा,
हाथ पकड़ के हाँ मुझको उठाना तेरा,
कर दे अब सच भी वो सपना जो देखा तेरा,
दुनिया कहती हैं तेरे दर से ना कोई जाता यूँ,
भर दे अब झोली श्याम बाबा हाँ मैं आया हूँ,
ओ बाबा आया हूँ हाँ बाबा आया हूँ
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
Tere Darbar Ka | Shyam Bhajan by Rohit Panchal | तेरे दरबार का नज़ारा देखने आया हूँ | Latest HD Video
तेरे दरबार का नज़ारा देखने आया हूँ लिरिक्स Tere Darbar Ka Nazara Dekhne Aaya Hun Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Rohit Panchal Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।