जब पलकें खोलूं श्याम तेरा चेहरा नज़र आये Shyam Tera Chehra Nazar Aaye Khatu Shyam Bhajan
खाटू की गलियों में मेरा डेरा बस जाए,
जब जब पलकें खोलूं तेरा चेहरा नज़र आये.....
तेरी चाहत में ओ श्याम पागल से बन जाएँ,
मेरे श्याम.... मेरे श्याम,
तेरी चाहत में ओ श्याम पागल से बन जाएँ,
मन में विश्वास लिए तेरे भजनो को गायें,
तू खुश हो जाए तो मेरा मन भी खिल जाए,
जब जब पलकें खोलूं तेरा चेहरा नज़र आये....
तू बैठा मंदिर में हर पल ही मुस्काये,
मेरे श्याम.... मेरे श्याम,
तू बैठा मंदिर में हर पल ही मुस्काये,
तेरी मोरछड़ी बाबा भगतों पर लहराए,
नीले की टप टप भी मीठी सी सुन जाए,
जब जब पलकें खोलूं तेरा चेहरा नज़र आये....
दर दर से भटक कर जो खाटू में आ जाएँ,
मेरे श्याम.... मेरे श्याम,
दर दर से भटक कर जो खाटू में आ जाएँ,
किस्मत अगर बिगड़ी हो पल भर में संवर जाए,
हेमंत के भावों को फुर्सत से तू सुन जाए,
प्रिया के भावो को फुर्सत से तू सुन जाए,
जब जब पलकें खोलूं तेरा चेहरा नज़र आये.....
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
Tera Chehra Nazar Aa Aaye | जब पलकें खोलूं श्याम तेरा चेहरा नज़र आये | Shyam Bhajan | Hemant Aggarwal
जब पलकें खोलूं श्याम तेरा चेहरा नज़र आये लिरिक्स Shyam Tera Chehra Nazar Aaye Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Hemant Aggarwal Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।