श्याम करो ना जादुगरिया लिरिक्स Shyam Karo Naa Jadugariya Lyrics Krishna Bhajan
श्याम करो ना जादुगरिया,मान लो मेरी बात,
तिरछी चितवन से मत देखो,मैं जोड़ूँ दोनों हाथ।
जब से नैन लड़े हैं तुमसे,कमली पड़ गया मेरा नाम,
तूने कैसा जादू डाला,मिलता चैन नहीं है श्याम,
जब से नैन लड़े हैं तुमसे।
हालत दिल दी तू क्या जानें,हम तो हो गए तेरे दीवाने,
जब से मुखड़ा तेरा देखा,चेहरा अपना ना पहचाने,
तू क्या जाने ओ निर्मोही,अपना भूल गई मैं नाम,
जब से नैंन लड़े हैं तुमसे,कमली पड़ गया मेरा नाम,
जब से नैन लड़े हैं तुमसे।
तेरा मुखड़ा सुघड़ सलौना,करता सब पे जादू टोना,
हम तो काँटों पे सोते हैं,फूलों का तेरा बिछौना,
ऐसा दर्द दिया है दिल को,मिलता कहीं नहीं आराम,
जब से नैंन लड़े हैं तुमसे,कमली पड़ गया मेरा नाम,
जब से नैन लड़े हैं तुमसे।
सुन ले विनती खाटू वाले,मुझको अपनी शरण लगा ले,
मैं तो तन मन सारा जीवन,कर बैठी तेरे हवाले,
अब तो तेरी चाकरी करनी,करनी सेवा है निष्काम,
जब से नैंन लड़े हैं तुमसे,कमली पड़ गया मेरा नाम,
जब से नैन लड़े हैं तुमसे।
जब से नैन लड़े हैं तुमसे,कमली पड़ गया मेरा नाम,
तूने कैसा जादू डाला,मिलता चैन नहीं है श्याम,
जब से नैन लड़े हैं तुमसे।
श्रेणी : कृष्ण भजन
श्याम करो ना जादुगरिया || Shyam Karo Na Jadugariya || राधा कृष्ण जी का बेहद प्यारा भजन 2022
श्याम करो ना जादुगरिया लिरिक्स Shyam Karo Naa Jadugariya Lyrics, Krishna Bhajan In Hindi ( Radha Krishna Bhajan )
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।