श्याम का मेला लिरिक्स Shyam Ka Mela Lyrics - Fagan Mela Special
श्याम का मेला, श्याम का मेला, श्याम का मेला,
हर साल फागुन में है आता श्याम का मेला,
श्याम का मेला.......
तेरे दर्शन करने के वास्ते सब तेरे दर पे आते,
जय जय खाटु वाले श्याम......
झोलिया अपनी खाली लात यहाँ भरके जाते,
जय जय खाटु वाले श्याम......
क्या संकट और क्या बांधा यहाँ पे मिटता सारा झमेला,
श्याम का मेला.......
हजारो मील लंबे रास्ते चल चल के आते,
जय जय खाटु वाले श्याम......
तेरे संग बाबा जन्मो से जुड़े अपने ये नाते,
जय जय खाटु वाले श्याम......
यहाँ दूर दूर तक दिखते है भगतों का रेला,
श्याम का मेला.......
क्रोध मोह और अहंकारो से अपना नाता छोड़ दे,
जय जय खाटु वाले श्याम......
तेरा कोई साथ ना दे तो, श्याम से प्रीत जोड़ ले,
जय जय खाटु वाले श्याम......
पहले श्याम नाम की ज्योत जला,
कही बीत ना जाये मेला,
श्याम का मेला.......
श्याम का मेला, श्याम का मेला, श्याम का मेला,
हर साल फागुन में है आता श्याम का मेला,
श्याम का मेला.......
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
फागुन मेले के शुभ अवसर पर सुने - श्याम का मेला - Shyam Ka Mela - Ajay Goyal @Saawariya
श्याम का मेला लिरिक्स Shyam Ka Mela Lyrics - Fagan Mela Special, Khatu Shyam Ji Bhajan by Ajay Goyal Ji, Fagan Mela 2022
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।