शिवरात्री की महिमा अपार लिरिक्स Shivratri Ki Mahima Apaar Lyrics Shivratri Special 2022 Bhajan
शिवरात्री की महिमा अपार,
पूजा शिव की करो,
तीनो लोक ही जिसको पूजे,
सच्चे मन से मिलके सारे,
शिव का जाप करो,
शिव का जाप करो,
शिवरात्री की महीमा अपार
पूजा शिव की करो॥
शिव भक्ति से भाग्य का द्वारा,
पल में है खुल जाता,
जन्म जन्म के पाप है धुलते,
जो माँगो मिल जाता,
घट घट की शिव जाने रे,
मुख से कहो ना कहो,
तीनो लोक ही जिसको पूजे,
सच्चे मन से मिलके सारे,
शिव का जाप करो,
शिव का जाप करो,
शिवरात्री की महीमा अपार
पूजा शिव की करो॥
सुखदाता शिव संकट हरता,
शिव भोले भंडारी,
दीनदयाल वो करुणा सागर,
सुनते सदा हमारी,
शिव को बस वो ही पाएँगे,
शिव को ध्याएँगे जो,
तीनो लोक ही जिसको पूजे,
सच्चे मन से मिलके सारे,
शिव का जाप करो,
शिव का जाप करो,
शिवरात्री की महीमा अपार
पूजा शिव की करो॥
शिवरात्री की महिमा अपार,
पूजा शिव की करो,
तीनो लोक ही जिसको पूजे,
सच्चे मन से मिलके सारे,
शिव का जाप करो,
शिव का जाप करो,
शिवरात्री की महीमा अपार
पूजा शिव की करो........
श्रेणी : शिव भजन
शिवरात्रि की महिमा अपार Shivratri Ki Mahima Apaar I Shiv Bhajan I Hindi English Lyrics I HARIHARAN
शिवरात्री की महिमा अपार लिरिक्स Shivratri Ki Mahima Apaar Lyrics, Shiv Bhajan ( Shivratri Special Bhajan 2022 )
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।