शिव मेरे बोल अखियां खोल लिरिक्स Shiv Mere Bol Ankhiya Khol Lyrics Shiv Bhajan
खोलदा ना अखियां भोलेनाथ क्यू,
पुकार के तुझे मैं हार गई हूँ,
हार गई हूँ मैं तो हार गई हूँ,
दिल और चैन तुझ पर वार गई हूँ,
शिव मेरे बोल अखियां खोल गौरा तेरे सामने खड़ी,
गौरा तेर सामने खड़ी ओ भोले तेरी सखी तेरे सामने खड़ी...
अखियां ना खोलोगे तो डमरू बन जाऊगी,
डमरू बन जाऊगी तो हाथो में समाऊँगी,
डमरू ना टोल अखियां खोल गोरा तेरे सामने खड़ी,
शिव मेरे बोल अखियां खोल गौरा तेरे सामने खड़ी,
गौरा तेर सामने खड़ी ओ भोले तेरी सखी तेरे सामने खड़ी....
अखियां ना खोलोगे तो चंदा बन जाऊँगी,
चंदा बन जाऊंगी तो माथे पर समाऊँगी,
चंदा को ना टोल अखियां खोल गोरा तेरे सामने खड़ी,
शिव मेरे बोल अखियां खोल गौरा तेरे सामने खड़ी,
गौरा तेर सामने खड़ी ओ भोले तेरी सखी तेरे सामने खड़ी....
अंखिया ना खोलोगे टी नागिन बन जाऊंगी,
नागिन बन जाऊंगी तो गले में समाऊँगी,
नागिन को ना टोल अखियां खोल गोरा तेरे सामने खड़ी,
शिव मेरे बोल अखियां खोल गौरा तेरे सामने खड़ी,
गौरा तेर सामने खड़ी ओ भोले तेरी सखी तेरे सामने खड़ी....
आंखे नही खोलोगे तो गंगा बन जाऊंगी,
गंगा बन जाऊंगी तो जटा में समाऊँगी,
गंगा को ना टोल अखियां खोल गोरा तेरे सामने खड़ी,
शिव मेरे बोल अखियां खोल गौरा तेरे सामने खड़ी,
गौरा तेर सामने खड़ी ओ भोले तेरी सखी तेरे सामने खड़ी....
श्रेणी : शिव भजन
Shiv Mere Bol Official Video Shivratri Special 2021 || Hansraj Raghuwanshi || Manjeet Raghuwanshi ||
शिव मेरे बोल अखियां खोल लिरिक्स Shiv Mere Bol Ankhiya Khol Lyrics, Shiv Bhajan ( Bholenath Bhajan ) by Hanshraj Raghuwanshi
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।