सांई सुरतीया बड़ी प्यारी लिरिक्स Sai Suratiya Badi Pyari Lyrics Sai Bhajan
साई सुरतिया तुमरी बड़ी प्यारी,
साई सुरतिया तुमरी बड़ी प्यारी,
साई मैं तुम्हे देखता रहूं,
साई मैं तुम्हे देखता रहूं,
जाऊ चरणों में,
जाऊ चरणों में तुमरे बलिहारी,
साई मैं तुम्हे देखता रहूं,
साई मैं तुम्हे देखता रहूं,
साई सुरतिया तुमरी बड़ी प्यारी,
साई मैं तुम्हे देखता रहूं.....
मैं तो दर पे ही तेरे आऊंगा,
भेट श्रद्धा की मैं चढ़ाऊंगा,
भेट श्रद्धा की मैं चढ़ाऊंगा,
सारे मंगतो का तू सहारा है,
साई सबका ही तू दुलारा है,
साई सबका ही तू दुलारा है,
साई तुझपे मैं जाऊ वारि वारि,
साई तुझपे मैं जाऊ वारि वारि,
साई मैं तुम्हे देखता रहूं,
साई मैं तुम्हे देखता रहूं,
साई सुरतिया तुमरी बड़ी प्यारी,
साई मैं तुम्हे देखता रहूं.....
शिरडी वो तेरी कितनी प्यारी है,
वहां होती होली ईद दीवाली है,
वहां होती होली ईद दीवाली है,
रूप तेरा कितना सुहाना है,
साईं मुझको भी शिरडी आना है,
साईं मुझको भी शिरडी आना है,
साई अपना बना लो तुम पुजारी,
साई अपना बना लो तुम पुजारी,
साई मैं तुम्हे देखता रहूं साई मैं तुम्हे देखता रहूं,
श्रेणी : साई भजन
सांई सुरतीया बड़ी प्यारी - Prakash Thakur - Top Sai Bhajan 2021 @Ambey Bhakti
सांई सुरतीया बड़ी प्यारी लिरिक्स Sai Suratiya Badi Pyari Lyrics, Sai Bhajan, Sai Baba Bhajan In Hindi by Prakash Thakur
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।