राजी बोल जा लिरिक्स Raji Bol Ja Lyrics Khatu Shyam Ji Bhajan ( Fagan Special )
( सारी दुनिया के काम बनाने वाले,
हमारे खाटू श्याम के दरबार में,
सब आते हैं और कहते हैं कि बाबा,
हमारा ये काम करवा दो तो मैं,
छप्पन भोग लगाऊंगा,
अगर हमारा ये काम करवा दो तो
मैं नंगे पैर खाटू आऊंगा,
अब ऐसा ही मेरे जैसा एक भक्त था,
और बाबा को कह कर आया,
की बाबा मेरा ये काम करवा दो,
तो मैं आपको मुकुट पहनाऊंगा,
और जब काम हो गया,
दुबारा जब वो खाटू आया,
तो मुकुट लाना भूल गयो,
और श्याम बाबा उससे रूठ गए,
तो आइए सुनते हैं,
वो बाबा को कैसे मना रहा हैं )
हो बाबा बोल जा,
हो बाबा बोल जा,
प्यारे मैं थारो,
ला दूँ मुकुट,
बाबा बोल जा,
हो मेरे खाटू वाले,
हो मेरे नीले वाले,
मैं थारो ला दूँ मुकुट,
बाबा बोल जा,
हो बाबा मान जा,
प्यारे मैं थारो ला दूँ मुकुट,
बाबा बोल जा.......
खाटू में आया बाबा,
अब तो संभाल लो,
लो पकड़े कौन मैंने,
अब तुम मान लो,
हो मेरे बाबा प्यारे,
हो मेरे खाटू वाले,
मैं थारो ला दूँ मुकुट,
हो बाबा बोल जा,
ओ बाबा मान जा,
प्यारे मैं थारो ला दूँ मुकुट,
हो बाबा बोल जा.....
गलती है मेरी बाबा,
ये मैंने मान लिया,
पर तुमको है मनाना,
ये मैंने ठान लिया,
हो मेरे बाबा प्यारे,
हो मेरे खाटू वाले,
मैं थारो ला दूँ मुकुट,
हो बाबा बोल जा,
हो बाबा मान जा,
प्यारे मैं थारो ना दूँ मुकुट,
बाबा बोल जा.........
हीरो से जड़वा दूँ मुकुट,
मोती ने छोड़ दूँ,
कपिल से बाबा ऐसे,
हां मुँह ना मोड़ तू,
सारा देखे खड़े,
हां सारा देखे खड़े,
मैं थारो ला दूँ मुकुट,
हो बाबा बोल जा,
हो बाबा मान जा,
प्यारे मैं थारो ना दूँ मुकुट,
बाबा बोल जा........
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
राजी बोल जा - Raji Bol Ja - भक्त की श्याम बाबा से विनती - CA Kapil Gupta @Saawariya
राजी बोल जा लिरिक्स Raji Bol Ja Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Kapil Gupta Ji, Fagan Mela Special Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।