प्रभु मेरी लाज रखो लिरिक्स Prabhu Meri Laaj Rakho Lyrics Khatu Shyam Ji Bhajan ( Holi Special )
पग पग पे है उलझन, मुश्किल में है जीवन,
प्रभु मेरी लाज रखो, लाज रखो.......
पग पग पे है उलझन, मुश्किल में है जीवन,
प्रभु मेरी लाज रखो, प्रभु मेरी लाज रखो,
लाज रखो.....
तुम मुझसे जुड़ा है बंधन, मुश्किल में है जीवन,
प्रभु मेरी लाज रखो, लाज रखो.....
जिसको अपना समझा, तुमसे दुख मिले तमाम,
अपनों की मोहब्बत ने, हमें कर डाला बदनाम,
रिश्तो में पड़ी है दरार, जीना भी हुआ दुस्वार,
प्रभु मेरी लाज रखो, लाज रखो.....
तुम मुझसे जुड़ा है बंधन, मुश्किल में है जीवन,
प्रभु मेरी लाज रखो, लाज रखो.....
रह रह के इस दिल में, उठते हैं लाखों सवाल,
क्या भूल हुई हम से, ऐसा जो हुआ है हाल,
मैंने तुमसे लगाई प्रीत, तुम ही मेरे मन मीत,
प्रभु मेरी लाज रखो, लाज रखो.....
तुम मुझसे जुड़ा है बंधन, मुश्किल में है जीवन,
प्रभु मेरी लाज रखो, लाज रखो.....
क्या देख रहे मोहन, आकर के संभालो ना,
सीने से लगाकर के, मुझको अपना लो ना,
मोहित के तुम आधार, तुमसे ही धारम धार,
प्रभु मेरी लाज रखो, लाज रखो.....
तुम मुझसे जुड़ा है बंधन, मुश्किल में है जीवन,
प्रभु मेरी लाज रखो, लाज रखो.....
पग पग पे है उलझन, मुश्किल में है जीवन,
प्रभु मेरी लाज रखो, लाज रखो.......
पग पग पे है उलझन, मुश्किल में है जीवन,
प्रभु मेरी लाज रखो, प्रभु मेरी लाज रखो,
लाज रखो.....
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
प्रभु मेरी लाज रखो - खाटू श्याम जी का मनमोहित कर जाने वाला भजन - Rahul Sanwara @Saawariya
प्रभु मेरी लाज रखो लिरिक्स Prabhu Meri Laaj Rakho Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Rahul Sanwara Ji, Fagan Holi, Holi Special Song
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।