मेरो खोई गयो बाजु बंद
ऊधम ऐसा मचा बृजमें,
सब केसर रंग उमंगन सींचें,
चौपद छज्जन छत्तन,
चौबारे बैठ के केसर पीसें,
भर पिचकारी दई पिय को,
पीछे से गुपाल गुलाल उलीचें,
अरे एक ही संग फुहार पड़ें,
सखी वह हुए ऊपर मैं हुई नीचे,
ऊपर-नीचे होते-होते,
हो गया भारी द्वंद,
ना जाने उस समय मेरा,
कहाँ खो गया बाजूबन्द,
हो मेरा खोय गयो बाजूबन्द,
हो मेरा खोय गयो बाजूबन्द रसिया,
ओ रसिया होली में......
होली में होली में होली होली में,
ओ रसिया होली में......
हो मेरा खोय गयो बाजूबन्द,
हो मेरा खोय गयो बाजूबन्द रसिया,
ओ रसिया होली में......
मेरी तेरी प्रीत पुरानी,,
तूने मोहन नहीं पहचानी,
ओ मुझे ले चल अपने संग,,
ओ रसिया होली में......
हो मेरा खोय गयो बाजूबन्द,
हो मेरा खोय गयो बाजूबन्द रसिया,
ओ रसिया होली में......
बाजूबन्द मेरा बड़े री मोल का,
तुझसे बनवाऊँ पूरे तोल का,
सुन नन्द के परचन्द,
हो मेरा खोय गयो बाजूबन्द,
हो मेरा खोय गयो बाजूबन्द रसिया,
ओ रसिया होली में......
सास लड़ेगी मेरी नन्द लड़ेगी,
बलम की सिर पे मार पड़ेगी,
तो हो जाय सब रस भंग,
ओ रसिया होली मे,
हो मेरा खोय गयो बाजूबन्द,
हो मेरा खोय गयो बाजूबन्द रसिया,
ओ रसिया होली में......
ऊधम तूने लाला बहुत मचाया,
लाज शरम जाने कहाँ धर आया,
मैं तो आ गई तोसे तंग,
ओ रसिया होली में......
हो मेरा खोय गयो बाजूबन्द,
हो मेरा खोय गयो बाजूबन्द रसिया,
ओ रसिया होली में......
श्रेणी : कृष्ण भजन
Mero Khoi Gayao Baju Band" Radha Krishna Holi DJ Song | Mathura Vrindavan Holi 2022 | Ram Avtar
होली का त्योहार बृजभूमि में विशेष रूप से हर्षोल्लास से मनाया जाता है, जहाँ राधा और कृष्ण की प्रेम कथाओं को गाने और नृत्य के रूप में प्रस्तुत किया जाता है। "मेरा खो गया बाजूबंद" एक प्रसिद्ध भजन है, जो राधा-कृष्ण की होली के रंगीन उत्सवों को दर्शाता है। इस भजन में कृष्ण की होली के समय की मस्ती, रंगों का उफान और प्रेम का माहौल गाया गया है।
कृष्ण और राधा की रासलीला में होली का विशेष स्थान है, जिसमें एक दूसरे को गुलाल लगाने और खुशियाँ साझा करने का अद्भुत तरीका दिखाया जाता है। यह भजन प्रेम, हर्ष और उल्लास का प्रतीक है, और होली के इस उत्सव को अधिक रोमांचक बनाता है।
कृष्ण के इन लीलाओं को सुनकर मन शांत और आनंदित हो जाता है, जिससे होली का रंग और भी गहरा हो जाता है।