मेरी माँ दरवाजा ख़ोल लिरिक्स Meri Maa Darwaajaa Khol Lyrics Mata Rani Bhajan
मेरी माँ दरवाजा ख़ोल, तेरे माँ लाडले आऐ हैं ll
माँ तेरे, खज़ाने से* ll
कुछ मांगने आऐ हैं,
मेरी माँ दरवाजा ख़ोल, तेरे माँ लाडले आऐ हैं ll
कहदो माँ भैरों बाबा से, हमको वो ना रोके ll
*सिंह वाहिनी शेर से कहदो, भक्तों को ना टोके ll
नौकर बन माँ, तेरा आंगना* ll
बुहारने आऐ हैं,
मेरी माँ दरवाजा ख़ोल............
आज ना जाएंगे मईया, हम तेरे दर से ख़ाली ll
*तूँ मईया तो हम भी तेरे, लाल हैं शेरोंवाली ll
तेरे लाल माँ, तेरी ममता* ll
पाने आऐ हैं,
मेरी माँ दरवाजा ख़ोल............
तेरे होते हुए ओ मईया, और किधर क्यों जाऐं ll
*माँ के सिवा ना बेटों पे, कोई ममता बरसाए ll
आज सवाली, दर्शन तेरे* ll
पाने आऐ हैं,
मेरी माँ दरवाजा ख़ोल............
द्वार दया का ख़ोलो अब तो, हे अम्बे महाँरानी ll
*आंचल की छाया दे कर, कल्याण करो कल्याणी ll
हम आरती, माँ तेरी* ll
उतारने आऐ हैं,
मेरी माँ दरवाजा ख़ोल............
श्रेणी : दुर्गा भजन
MERI MAA DARWAZA KHOL TERE MAA LADLE AAYE (VIJAY JI) MAA VAISHNO DEVI BHAJAN (21ST FEBRUARY 2022 AM)
मेरी माँ दरवाजा ख़ोल लिरिक्स Meri Maa Darwaajaa Khol Lyrics, Durga Bhajan, Mata Rani Bhajan ( Maa Vaishno Devi Bhajan )
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।