मेरे अंगना में आना मैया लिरिक्स Mere Angana Me Aana Maiya Lyrics Mata Rani Bhajan
मेरे अंगना में आना मैया झूम झूम के,
झूम झूम के मैया नाच नाच के,
मेरे अंगना में आना मैया झूम झूम के॥
पैरो का श्रृंगार मैया पायल से होगा,
पैरो का श्रृंगार मैया बिछुवे से होगा,
महावर लगाऊं मैया झूम झूम के,
मेरे अंगना में आना मैया झूम झूम के॥
अंगो का श्रृंगार मैया साड़ी से होगा,
अंगो का श्रृंगार मैया लहंगे से होगा,
चुनरी ओढाऊ मैया झूम झूम के,
मेरे अंगना में आना मैया झूम झूम के॥
हाथो का श्रृंगार मैया कंगने से होगा,
हाथो का श्रृंगार मैया चूड़ी से होगा,
मेहंदी लगाऊ मैया झूम झूम के,
मेरे अंगना में आना मैया झूम झूम के॥
गले का श्रृंगार मैया हारों से होगा,
गले का श्रृंगार मैया माला से होगा,
चरेऊ लगाऊ मैया झूम झूम के,
मेरे अंगना में आना मैया झूम झूम के॥
कानो का श्रृंगार मैया कुण्डल से होगा,
कानो का श्रृंगार मैया झुमके से होगा,
नथनी पहनाऊ मैया झूम झूम के,
मेरे अंगना में आना मैया झूम झूम के॥
माथे का श्रृंगार मैया बिंदिया से होगा,
माथे का श्रृंगार मैया टिके से होगा,
सिंदूर लगाऊ मैया झूम झूम के,
मेरे अंगना में आना मैया झूम झूम के॥
खाने का श्रृंगार मैया हलवे से होगा,
खाने का श्रृंगार मैया पुरी से होगा,
नारियल चढाऊ मैया झूम झूम के,
मेरे अंगना में आना मैया झूम झूम के॥
श्रेणी : दुर्गा भजन
शुक्रवार भक्ति - मेरे अंगना में आना मैया झूम झूम के || माता भजन || Mere Angna Mein Aana Maiya
मेरे अंगना में आना मैया लिरिक्स Mere Angana Me Aana Maiya Lyrics, Mata Rani Bhajan, Durga Bhajan ( Navratri Bhajan )
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।