मेरा गरीब खाना लिरिक्स Mera Gareeb Khana Lyrics Mata Rani Bhajan ( Navratri Bhajan )
मेरी अर्जी न ठुकराना, न और मुझे तरसाना l
कभी आ भी जा घर मेरे, मेरा कोई सिवा न तेरे ll
मेरा गरीब खाना, तुमको बुला रहा है ll
*दो पल ही, माँ आ जाओ, तुमको अग़र हो फुर्सात l
दो पल ही, माँ आ जाओ, तुमको अग़र हो फुर्सात,
यह भगत तेरी राह में, पलकें बिछा रहा है l
मेरा गरीब खाना.............
माँ हो के बच्चों से तुम, यूँ दूर कैसे हो गई,
''दुनियाँ की तुम हो मालिक, मजबूर कैसे हो गई'' l
अनमोल नेम्तों से, सबको ही भर दिया है,
''हम बदनसीबों से माँ, मुँह फेर क्यों लिया है" l
*मायूस ज़िंदगी है, सर पे माँ हाथ रख दो l
देखो यह लाल तेरा, आँसू बहा रहा है l
मेरा गरीब खाना.............
पत्थरों में रहकर दिल क्यों, पत्थर सा कर लिया है,
"इस लाडले का जीवन, काँटों से भर दिया है" l
रस्ते में अब न रुकना, कहीं देर हो न जाए,
"तेरी देर से भवानी, अंधेर हो न जाए" l
*दुनिया की बेरूखी का, क्यों कर गिल्ला करूँ l
अपना नसीब जब माँ, नजरें चुरा रहा है l
मेरा गरीब खाना............
ये वक्त बेवफा है, जिसने है साथ छोड़ा,
"अब तुम को क्या कहूँ माँ, तुम ने भी हाथ छोड़ा" l
ममता की तुम हो देवी, कुछ तो ख्याल करती,
"मेरा कोई तो मैय्या, पुरा सवाल करती" l
*तुम रहम की हो गंगा, कैसे यह मान लूँ मै l
तेरे होते जग ये मुझपे, बड़े ज़ुल्म ढाह रहा है l
मेरा गरीब खाना............
कुल दुनियाँ की तुम, माँ हो xll
फिर मेरी वार, कहाँ हो xll
आ दुःख मैं, अपना रो लूँ xll
अश्कों से तेरे, पग धो लूँ... xlll माँ...
श्रेणी : दुर्गा भजन
Mera Ghareeb Khana [Full Song] Narendar Chanchal [Sandesh Rajput]
मेरा गरीब खाना लिरिक्स Mera Gareeb Khana Lyrics, Mata Rani Bhajan by Narendra Chanchal Ji, Durga Bhajan ( Navratri Bhajan )
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।