मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है लिरिक्स Mera Aapki Kripa Se Sab Kaam Ho Raha Hai Lyrics
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम ओ भोले, मेरा नाम हो रहा है,
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है.....
इतनी है तेरी रेहमत, ओ भोले डमरू वाले,
इतनी है तेरी रेहमत, ओ भोले डमरू वाले,
रुतबे से मेरे हैरान दुनियावाले,
हर रास्ता मेरा अब, आसान हो रहा है,
करते हो तुम ओ भोले, मेरा नाम हो रहा है,
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है.....
तेरे हाथ है जो सरपे, किस चीज की कमी है,
किसी और चीज की अब, दरकार ही नहीं है,
तेरी दया से हर दिन, वरदान हो रहा है,
करते हो तुम ओ भोले, मेरा नाम हो रहा है,
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है......
मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊं,
मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊं,
टूटी हुयी वाणी से, गुणगान कैसे गाऊं,
तेरी प्रेरणा से ही सब, यह कमाल हो रहा हैं,
करते हो तुम ओ भोले, मेरा नाम हो रहा है,
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है......
श्रेणी : शिव भजन
Shiv Bhajan - Mera Aapki Kripa Se Sab Kaam Ho Raha Hai मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है | शिव भजन
मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है लिरिक्स Mera Aapki Kripa Se Sab Kaam Ho Raha Hai Lyrics, Shiv Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।