मेला फागण का आया है लिरिक्स Mela Fagan Ka Aaya Hai Lyrics Khatu Shyam Bhajan
चलो रे चलो बाबा की नगरिया,
फागुण आया खाटू नगरिया,
हाथ में लेकर निशान चलो,
देखो सज धज कर बैठा सांवरिया,
चलो रे चलो बाबा की नगरिया,
देर क्यों लगाएं श्याम सांवरिया,
ले निशान हाथों में चलो बाबा ने बुलाया है,
श्याम दीवानों मेला फिर फागुण का आया है,
ध्वज हो केसरिया रंग का,
हो तीन बाण उस पे छपा,
सुनहरे गोटे से लिखा........
जय जय श्री श्याम देवाय नमः
बड़े भाग से फिर एक बार दिन यह आया है,
श्याम दीवानों मेला फिर फागुण का आया है,
चलो रे चलो बाबा की नगरिया,
देर क्यों लगाएं श्याम सांवरिया,
छोटे बड़े हाथों में निशान, मुख से बोले जय श्री श्याम,
रींगस से पैदल चलते और हम पहुंचे खाटू श्याम,
श्याम प्रेमियों ने बाबा का ध्वज लहराया है,
ओ श्याम दीवानों मेला फिर फागुण का आया है,
मस्ताना आया त्योहार,सज गया सांवरिया दरबार,
भक्तों की जुड़ी भीड़ अपार, रंगों की करने बौछार,
कुंदन ने माथे अभीर बाबा के लगाया है,
राहुल ने माथे अभीर बाबा के लगाया है,
ओ श्याम दीवानों मेला फिर फागुण का आया है,
ले निशान हाथों में चलो बाबा ने बुलाया है,
ओ श्याम दीवानों मेला फिर फागुण का आया है,
ले निशान हाथों में चलो बाबा ने बुलाया है,
ओ श्याम दीवानों मेला फिर फागुण का आया है,
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
मेला फागण का आया है | Mela Fagan Ka Aaya Hai | Shyam Baba Fagun Mela Song | Rahul Sanwara
मेला फागण का आया है लिरिक्स Mela Fagan Ka Aaya Hai Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Rahul Sanwara Ji, Fagun Mela Bhajan
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।7