मैं बलिहारी तेरी ज्योता तो बलिहारी लिरिक्स Main Balihaari Teri Jyota To Balihaari Lyrics
मैं बलिहारी तेरी ज्योता तो बलिहारी
पौनावाली तेरी ज्योता तो बलिहारी
नगर नगर अस्थान तुम्हारा हर था ज्योत न्यारी
तेरी ज्योता तो बलिहारी
मैं बलिहारी तेरी ज्योता तो बलिहारी
बचेया दी गल सुंदीया मावा जी करदा तेनु चिठियाँ पावा
लिखा की तेरा सिर नावा है चारो दिशा तुम्हारी
तेरी ज्योता तो बलिहारी
मैं बलिहारी तेरी ज्योता तो बलिहारी
चिठी विच की नाम उचारा इस दाती दे नाम हजारा
तू ही ज्वाला तू ही वैष्णो तू ही आर्धक्वारी
तेरी ज्योता तो बलिहारी
मैं बलिहारी तेरी ज्योता तो बलिहारी
राजेश्वरी माँ भदर काली तू कल्याणी काँगडे वाली
चिन्तपुरनी माँ चिंता हरनी भगता दी हितकारी
तेरी ज्योता तो बलिहारी
मैं बलिहारी तेरी ज्योता तो बलिहारी
गुजरात में अम्बा देवी मुंबई में मुम्बा देवी,
तू काली कलकते वाली,
खडक हाथ में धारी तेरी ज्योता तो बलिहारी
मैं बलिहारी तेरी ज्योता तो बलिहारी
अपनी ज्योत से ज्योत जगा दो,
मेरे पाप अपराध जला दो
मन दर्पण को निर्मल करदो मैं देखू छवि तुम्हारी
तेरी ज्योता तो बलिहारी
मैं बलिहारी तेरी ज्योता तो बलिहारी
श्रेणी : दुर्गा भजन
Teri Jyota Toh Balihari I SSUMIER S PASRICHA I Mata Ki Bhent I Full 4K Video
मैं बलिहारी तेरी ज्योता तो बलिहारी लिरिक्स Main Balihaari Teri Jyota To Balihaari Lyrics, Mata Rani Bhajan ( Durga Bhajan ) by Ssumier S Pasricha Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।