कैसे खेलु तेरे संग होरी साँवरे Kaise khelu Tere sang holi Sanwre ( Holi Special )
के छोड़ कलाई साँवरे, मत कर तू हुड़दंग,
के तेरा मेरा मेल ना, मत डारे मोपे रंग।
तू काला काला मैं गोरी गोरी साँवरे,
कैसे खेलु तेरे संग होली साँवरे।
तू काला काला मैं गोरी गोरी साँवरे,
कैसे खेलु तेरे संग होली साँवरे।
तू तो है छलिया महा रंग रसिया,
मैं हूँ रे गाँव की गोरी साँवरे,
तू काला काला मैं गोरी गोरी साँवरे,
कैसे खेलु तेरे संग होली साँवरे।
कान्हा तेरे काँधे पर कारी कामरिया,
रेशम की मेरी सतरंगी चुनरिया,
तू ग्वाला मैं चंदा की चकोरी साँवरे,
अरे कैसे खेलु तेरे संग होली साँवरे,
तू काला काला मैं गोरी गोरी साँवरे,
कैसे खेलु तेरे संग होली साँवरे।
मैं अपने महलों में खेलु कन्हैया,
दिन भर चराता फिरे तू तो गैया,
घर घर तू करे, माखन की चोरी साँवरे,
अरे कैसे खेलु तेरे संग होली साँवरे,
तू काला काला मैं गोरी गोरी साँवरे,
कैसे खेलु तेरे संग होली साँवरे।
काहे को तू मेरे पीछे रे,
रंग तेरा मुझपे एक भी चढ़े रे,
काहे को करे तू सीना जोरी साँवरे,
अरे कैसे खेलु तेरे संग होली साँवरे,
तू काला काला मैं गोरी गोरी साँवरे,
कैसे खेलु तेरे संग होली साँवरे।
श्रेणी : कृष्ण भजन
राधा कृष्ण होली गीत 2022- कैसे खेलु तेरे संग होरी साँवरे-Kaise khelu Tere sang holi Saawre
कैसे खेलु तेरे संग होरी साँवरे लिरिक्स Kaise khelu Tere sang holi Sanwre Lyrics, Krishna Bhajan, Holi Bhajan Special
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।