जो भी इसका हो जाता है लिरिक्स Jo Bhi Iska Ho Jaata Hai Lyrics Shiv Bhajan
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय
जो भी इसका हो जाता है,
इसमें ही जो खो जाता है,
इस जीवन की नैया को शिव ही पार लगाए,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय.......
निष् दिन इसके गन जो गाये,
चरणों में जो शीश झुकाये,
उसकी रक्षा खुद करता है,
जो शिव को अपनाये,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय.......
इस जीवन की नैया को शिव ही पार लगाए,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय........
इस जीवन का अंत भी शिव है,
इस जीवन का प्रारम्भ शिव है,
शिव समाये इस कण कण में,
जीवन के हर रंग में शिव है,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय........
इस जीवन की नैया को शिव ही पार लगाए,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय........
तेरी दया से तेरी जाता पे माँ गंगा ने स्थान लिया,
युग युग के प्यासे जीवन का तूने ही उद्धार किया,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय........
इस जीवन की नैया को शिव ही पार लगाए,
ॐ नमः शिवाय ॐ नमः शिवाय........
श्रेणी : शिव भजन
ॐ नमः शिवाय Om Namah Shivay I Shiv Bhajan I SANJEEV SONKAR I Full HD Video Song
जो भी इसका हो जाता है लिरिक्स Jo Bhi Iska Ho Jaata Hai Lyrics, Shiv Bhajan In Hindi Lyrics ( Bholenath Bhajan )
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।