जब आते है हम खाटू लिरिक्स Jab Aate Hai Hum Khatu Lyrics Khatu Shyam Ji Bhajan
जब आते है हम खाटु तेरे द्वार साँवरे,
हमे मिल जाता है सारा संसार साँवरे,
जब मिलते है हम तुमसे हो जाते दीवाने,
दिल बाग बाग हो जाता तेरी देख मुस्काने
हाय कितना सोणा होता,
हाय कितना सुंदर होता है दीदार साँवरे,
हमे मिल जाता है सारा संसार साँवरे,
जब आते है हम खाटु तेरे द्वार साँवरे,
खाटु की गलयो में प्रेमी मिल जाते है,
गल बहिया डालते ही चेहरे खिल जाते है,
क्या कहे तेरी नगरी में जो बाहर साँवरे,
हमे मिल जाता है सारा संसार साँवरे,
जब आते है हम खाटु तेरे द्वार साँवरे,
बाबा ये प्रेम तुम्हारा हर जन्म मिले हमको,
करवाते रहना सेवा जो मन भावे तुमको,
चोखानी खड़ा सेवा में,
है राधिका भी सेवा में तैयार साँवरे,
हमे मिल जाता है सारा संसार साँवरे,
जब आते है हम खाटु तेरे द्वार साँवरे,
जब आते है हम खाटु तेरे द्वार साँवरे,
हमे मिल जाता है सारा संसार साँवरे,
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
Radhika Gargi | जब आते है हम खाटू | खाटू श्याम भजन | Khatu Shyam Bhajan 2022 | Shyam Bhajan
जब आते है हम खाटू लिरिक्स Jab Aate Hai Hum Khatu Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Radhika Gargi Ji, Fagan Mela 2022, Fagan Mela Special
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।