फागण रंगीला आया खाटू चलो
फागण रंगीला आया खाटू चलो,
श्याम बाबा ने बुलाया खाटू चलो।
(फागण रंगीला आया खाटू चलो,
श्याम बाबा ने बुलाया खाटू चलो )
छोड़ तो ये चिंता तुम घर और जहान की,
बस एक झोला उठाया खाटू चलो,
फागण रंगीला आया खाटू चलो,
श्याम बाबा ने बुलाया खाटू चलो।
फागण की ग्यारस की मौज ही अलग है,
श्याम दर्शन को आया जैसे सारा जग है,
गली गली हर जगह है भक्तों की टोलियां,
यहाँ वहां बाबा का जयकारा रहा लग है,
खाटू नरेश की जय......
जादू सा सब पे छाया खाटू चलो,
श्याम बाबा ने बुलाया खाटू चलो।
फागण रंगीला आया खाटू चलो,
श्याम बाबा ने बुलाया खाटू चलो।
शीश का दानी, किसी ने लखदातार कहाँ,
सांवरिया सेठ कहा यारों का यार कहा,
नन्द किशोर माखन चोर मुरलीधर कहा,
खाटू नरेश कलियुग का अवतार कहा,
सबके के मनो को भाया खाटू चलो,
श्याम बाबा ने बुलाया खाटू चलो।
फागण रंगीला आया खाटू चलो,
श्याम बाबा ने बुलाया खाटू चलो।
श्रेणी : खाटू श्याम भजन
LAKHBIR SINGH LAKKHA - फागुन रंगीला आया खाटू चलो - श्याम बाबा का फागुन भजन - Shyam Bhajan
फागण रंगीला आया,खाटू चलो, श्याम बाबा ने बुलाया,खाटू चलो, फागण रंगीला आया,खाटू चलो, श्याम बाबा ने बुलाया,खाटू चलो, छोड़ तो ये चिंता तुम,घर और जहान की, phaagan rangeela aaya,khaatoo chalo, shyaam baaba ne bulaaya,khaatoo chalo, phaagan rangeela aaya,khaatoo chalo, shyaam baaba ne bulaaya,khaatoo chalo, chhod to ye chinta tum,ghar aur jahaan kee,