एक पल जि न पाऊँ साँवरे लिरिक्स Ek Pal Ji Na Paau Sanware Lyrics Khatu Ji Shyam Bhajan
तेरे बिन मर जाऊ मेरे सँवारे,
एक पल जि ना पाऊँ मेरे साँवरे,
मेरे दिल की है, मेरे दिल की है धड़कन श्याम रे,
इन सांसो पे है तेरा नाम रे,
तेरे बिन मर जाऊ मेरे सँवारे,
एक पल जि ना पाऊँ मेरे साँवरे.......
खाटु में है बाबा प्यारो थारो धाम रे,
खाटु में है बाबा प्यारो थारो धाम रे,
चुलकाना में है दिया तूने दान रे,
सारी दुनिया मे बाबा तेरो नाम रे,
माता मोरवी के पुत्र बाबा श्याम रे,
तेरे बिन मर जाऊ मेरे सँवारे,
एक पल जि ना पाऊँ मेरे साँवरे.......
सारे जग से मैं तो बाबा हारा रे,
थारे जग से मैं तो बाबा हारा रे,
सुना मैने तू हारे का सहारा रे,
मेरी इतनी सी सुनलो पुकार रे,
हर जन्म पाऊँ मैं तेरा प्यार रे,
तेरे बिन मर जाऊ मेरे सँवारे,
एक पल जि ना पाऊँ मेरे साँवरे.......
हीरे मोतियों मुझको क्या काम रे,
हीरे मोतियों मुझको क्या काम रे,
मिल जाए तेरे चरणों का प्यार रे,
तेरे कपिल की बाबा कपिल की यही अर्दश रे,
देखु फागण का मेला हर बार रे,
तेरे बिन मर जाऊ मेरे सँवारे,
एक पल जि ना पाऊँ मेरे साँवरे.......
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
एक पल जि न पाऊँ साँवरे - श्याम जी का दिल छू जाने वाला भजन - CA Kapil Gupta
एक पल जि न पाऊँ साँवरे लिरिक्स Ek Pal Ji Na Paau Sanware Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by CA Kapil Gupta Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।