चढ़ गई नाम खुमारी मैनू लिरिक्स Chadh Gayi Naam Khumari Manu Lyrics Krishna Bhajan
चढ़ गई नाम खुमारी मैनू,
चढ़ गई नाम खुमारी,
कमली रमली जोगन रोगन,
कर गया बांके बिहारी,
मैनू चढ़ गयी...
चढ़ गयी नाम खुमारी मैनू,
चढ़ गयी नाम खुमारी.....
कोई दवा ना होवे जिसदी,
लगया रोग निराला,
नाम श्याम दा ले के मैनू,
दे दो जहर प्याला,
उसदे नाम दी बुटी सखियो,
सब रोगा ते भारी,
चढ़ गयी नाम खुमारी मैनू,
चढ़ गयी नाम खुमारी......
जिसदे नाम दी मैं हाँ जोगन,
ओ वृन्दावन वासी,
आके अपना दर्श दिखा दे,
मर ना जावा प्यासी,
कुंडला वाले श्याम नू कह दो,
ओ जीतया मैं हारी,
चढ़ गयी नाम खुमारी मैनू,
चढ़ गयी नाम खुमारी......
चाँद सितारे स्वर्ग नजारे,
कुछ ना मैनू भावे,
झल्ला होके दिल ऐ पुकारे,
इको नगमा गावे,
एक पासे मेरा श्याम प्यारा,
दूजे दुनिया सारी,
चढ़ गयी नाम खुमारी मैनू,
चढ़ गयी नाम खुमारी......
नाम खुमारी चढ़ गई ऐसी,
आप ही रोवा हँसा,
‘सागर’ दिल दा हाल अपना,
आ मैं तैनू दसा,
मिल जावे जे मुरली वाला,
जावा वारी वारी,
चढ़ गयी नाम खुमारी मैनू,
चढ़ गयी नाम खुमारी........
श्रेणी : कृष्ण भजन
2022 ब्रज का नया सबसे हिट भजन- चढ़ गई नाम खुमारी | Studio Record | Chad Gayi Naam Khumari @Vraj Bhav
चढ़ गई नाम खुमारी मैनू लिरिक्स Chadh Gayi Naam Khumari Manu Lyrics, Krishna Bhajan In Hindi, Holi Special Song by Chitra Vichtra Ji Maharaj
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।