बरसाने की होरी - लठमार होली गीत
( आज ब्रिज की होरी में, मेरा मनवा डोला जाये,
वृन्दावन में खेलु होरी, बरसाना मिल मिल जाये )
तेरे प्यार में आया साँवरे वृन्दावन धाम आपार,
मैं तो होली खेलु बाँबरे संग लेलो नंद के लाल,
वृन्दावन की कुंज गली में......x2
सब सखा और तेरे संग में......x2
मैं तो रंग लगाऊँ तेरे गल, सुनले ओ नंद के लाल,
मैं तो होली खेलु बाँबरे संग लेलो नंद के लाल,
होरी है भई होरी है....होरी है भई होरी है....
लठमार बरसाना खेलु........x2
राधा रानी से मैं बोलु..........x2
लाया हूं .....
लाया हूं नंद का लाल रसिया होरी में,
सुनले ओ नंद के लाल रसिया होरी में,
होरी में भई होरी में....होरी में भई होरी में....
लाल गुलाल लगा दु तोपें.......x2
फिर मैं बोलु सीधे मुँह से........x2
मैं तो मारू.....
मैं तो मारू पिचकारी धार रसिया होरी में,
सुनले ओ नंद के लाल रसिया होरी में,
यशोदा मइया से मिलवादे.....x2
अपनी घर की बहू बना लेे.....x2
मैं तो आउ....
मैं तो आउ वृन्दावन धाम रसिया होरी में,
मैं तो खेलु नंद के लाल रसिया होरी में,
होरी में होरी में भई.......
बरसाने की होरी में.........
श्रेणी : कृष्ण भजन