बैठे परदे में कान्हा गजब हो गया लिरिक्स Baithe Parde Me Kanha Lyrics Krishna Bhajan
बैठे परदे में कान्हां, गजब हो गया,
बैठे परदे में कान्हाँ, गजब हो गया,
आज वृन्दावन आना,गजब हो गया।
बैठे परदे में कान्हां, गजब हो गया।
दिल धड़कने लगा, होश उड़ने लगे,
उनका परदा उठाना, गजब हो गया,
बैठे परदे में कान्हां, गजब हो गया,
बैठे परदे में कान्हाँ, गजब हो गया।
क्या खबर थी की, दिल उनका हो जाएगा,
उनसे नजरें मिलाएगा, गजब हो गया,
बैठे परदे में कान्हां, गजब हो गया,
बैठे परदे में कान्हाँ, गजब हो गया।
उनको देखे बिना, चैन आता नहीं,
उनका दिल में समाना, गजब हो गया,
बैठे परदे में कान्हां, गजब हो गया,
बैठे परदे में कान्हाँ, गजब हो गया।
उनकी सूरत मधुर मेरे, दिल में बसी,
आज आँसू बहाना, गजब हो गया,
बैठे परदे में कान्हां, गजब हो गया,
बैठे परदे में कान्हाँ, गजब हो गया।
बैठे परदे में कान्हां, गजब हो गया,
बैठे परदे में कान्हाँ, गजब हो गया,
आज वृन्दावन आना, गजब हो गया।
बैठे परदे में कान्हां, गजब हो गया।
श्रेणी : कृष्ण भजन
बैठे परदे में कान्हा - Baithe Parde Me Kanha - Madhur Kishore Das - krishna Bhajan 2022
बैठे परदे में कान्हा लिरिक्स Baithe Parde Me Kanha Lyrics, Krishna Bhajan by Madhur Kishore Das Ji, Krishna Bhajan 2022
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।