बाबा श्याम मेरे काम आपने संवारे है लिरिक्स Baba Shyam Mere Kaam Aapne Sanware Hai Lyrics
बाबा श्याम मेरे काम आपने सवारे है,
बाबा श्याम मेरे काम आपने सवारे है,
मुझे अपना दास जान, किये वारे न्यारे है,
मैंने ली थी ओट बाबा तेरे चरनन की,
खूब रख ली लाज दाता तुमने निर्धन की,
खूब रख ली लाज दाता तुमने निर्धन की,
किये एहसान इतने जितने सितारे हैं,
मुझे अपना दास जान, किये वारे न्यारे है,
बाबा श्याम मेरे काम आपने सवारे है,
मुझे अपना दास जान, किये वारे न्यारे है,
भक्तों पे आंच कभी आने नहीं देता,
आन बान शान कभी जाने नहीं देता,
तेरे चरणों के दास कभी नहीं हारे है,
तेरे चरणों के दास कभी नहीं हारे है,
मुझे अपना दास जान, किये वारे न्यारे है,
बाबा श्याम मेरे काम आपने सवारे है,
मुझे अपना दास जान, किये वारे न्यारे है,
सुख का समुंदर भरा जीवन लुटिया में,
महलों जैसे ठाट किये मेरी कुटिया में,
साक्षात देखे तेरी दया की नजारे हैं,
मुझे अपना दास जान, किये वारे न्यारे है,
बाबा श्याम मेरे काम आपने सवारे है,
मुझे अपना दास जान, किये वारे न्यारे है,
रही बंधी बात जात तेरी करामात थी,
जो भी किया तुमने किया मेरी क्या औकात थी,
गजे सिंह ने तो तेरे पाँव चुचकारे हैं
मुझे अपना दास जान, किये वारे न्यारे है,
बाबा श्याम मेरे काम आपने सवारे है,
मुझे अपना दास जान, किये वारे न्यारे है,
श्रेणी : खाटु श्याम भजन
Baba Shyam Mere Kaam Aapne Sanware Hai | Khatu Shyam Bhajan 2022 | Aman Saraf | श्याम बाबा भजन
बाबा श्याम मेरे काम आपने संवारे है लिरिक्स Baba Shyam Mere Kaam Aapne Sanware Hai Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Aman Saraf
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।