आया री थारा नोरता लिरिक्स Aaya Re Thara Norta Lyrics Mata Rani Bhajan ( Navratri Special Bhajan )
आया री, आया री आया आया थारा नोरता,
आया री आया री आया री थारा नोरता.....
दरबार मैया थारो लागे स प्यारो,
जय माता दी, जय माता दी गूंजे स नारों,
ध्यान राखिये मे बालक सु थारो,
तेरी दया से मारो चाले गुज़ारो,
आया री, आया री आया आया थारा नोरता,
आया री आया री आया री थारा नोरता.....
मेरी मैया शेरोवाली, मेरी मैया मेहरावाली,
तेरी चौकी आज लगाई मेरी मैया ज्योतावाली,
वैष्णो देवी नाम त जाणी,
जम्मू कटरा की तू राणी,
तेरी कहानी अजब निराली,
सबते उपर शेरावाली,
दर्शन खातर मे भी मैया आ गया तेरे धाम प,
आया री, आया री आया आया थारा नोरता,
आया री आया री आया री थारा नोरता.....
मेरी मैया शेरोवाली, मेरी मैया मेहरावाली,
तेरी चौकी आज लगाई मेरी मैया ज्योतावाली,
‘रिक्की रोहित पुनिया’ तो बचपन ते तेरो पुजारी,
‘नितेश कुमावत’ ने मैया या गादी महिमा थारी,
आया री, आया री आया आया थारा नोरता,
आया री आया री आया री थारा नोरता.....
श्रेणी : दुर्गा भजन
नवरात्रि स्पेशल भजन , आया री थारा नोरता , Aaya re thara norta , Singer Nitesh Kumawat , सुपरहिट भजन
आया री थारा नोरता लिरिक्स Aaya Re Thara Norta Lyrics, Durga Bhajan by Singer :- Nitesh Kumawat Ji
Note :- वेबसाइट को और बेहतर बनाने हेतु अपने कीमती सुझाव नीचे कॉमेंट बॉक्स में लिखें व इस ज्ञानवर्धक ख़जाने को अपनें मित्रों के साथ अवश्य शेयर करें।